सिर्फ हिंदू ही नहीं जैन और बौद्ध धर्म में भी माना गया है चातुर्मास का महत्व

20 जुलाई, मंगलवार से चातुर्मास की शुरूआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन 4 महीनों में भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं।

उज्जैन. 20 जुलाई, मंगलवार से चातुर्मास की शुरूआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन 4 महीनों में भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं। इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इसके बाद कार्तिक महीने में शुक्लपक्ष की एकादशी पर भगवान योगनिद्रा से जागते हैं। इस एकादशी को देवउठानी एकादशी और प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है।

चातुर्मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व
- चातुर्मास यानी चार महीनों का समय। हिंदू कैलेंडर में आषाढ़ महीने के आखिरी दिनों में चातुर्मास शुरू हो जाता है। जो कि सावन, भादौ, अश्विन और कार्तिक महीने के आखिरी दिनों तक रहता है।
- पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार इन दिनों में ही हिंदू धर्म के सभी खास तीज-त्योहार मनाए जाते हैं। चातुर्मास के दौरान आषाढ़ के आखिरी दिनों में भगवान वामन और गुरु पूजा, सावन में शिव आराधना, भाद्रपद में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, आश्विन में शारदीय नवरात्रि, कार्तिक महीने में दीपावली और भगवान विष्णु के जागरण के साथ ही तुलसी विवाह महापर्व मनाया जाता है।
- धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी चातुर्मास में परहेज करने और संयम अपनाने का महत्व है। इस समय बारिश होने से हवा में नमी बढ़ जाती है। इस कारण बैक्टीरिया, कीड़े-मकोड़े, जीव जंतु आदि की संख्या बढ़ जाती है। इनसे बचने के लिए खाने-पीने में परहेज किया जाता है।

Latest Videos

जैन धर्म में चातुर्मास
जैन और बौद्ध धर्म में चातुर्मास का बड़ा ही महत्व होता है। साधु संत इस दौरान एक ही स्थान पर रहकर साधना और पूजा पाठ करते हैं। जैन धर्म को अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला धर्म माना गया है। इनके सिद्धांतों के अनुसार, बारिश के मौसम में कई प्रकार के कीड़े, सूक्ष्म जीव सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में मनुष्य के अधिक चलने-फिरने से जीव हत्या का पाप लग सकता है। यही वजह है साधु-संत एक ही स्थान पर रूकते हैं।

चातुर्मास के बारे में ये भी पढ़ें

चातुर्मास में खान-पान पर रखना चाहिए संयम, इस दौरान एक ही स्थान पर रुककर करनी चाहिए साधना

4 महीने पाताल में निवास क्यों करते हैं भगवान विष्णु? देवशयनी एकादशी पर इस विधि से करें पूजा और व्रत

20 जुलाई से 15 नवंबर तक रहेगा चातुर्मास, इस दौरान भगवान विष्णु करेंगे आराम, नहीं होंगे मांगलिक कार्य

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड