Durva Ganpati व्रत 12 अगस्त को, कैसी दूर्वा चढ़ाएं भगवान को और किस विधि से करें पूजा?

प्रत्येक महीने से दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश (Shri Ganesh) को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। सावन (Sawan 2021) मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को दूर्वा गणपति (Durva Ganpati 2021) व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को दूर्वा विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। इस बार ये व्रत 12 अगस्त, गुरुवार को है। इस दिन श्रीगणेश की पूजा कर व्रत रखा जाता है और रात में चंद्रमा की पूजा कर व्रत का समापन किया जाता है।

उज्जैन.  ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार इस दिन सुख-समृद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा के साथ ही अन्य उपाय भी करने चाहिए। ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। इस विधि से करें भगवान श्रीगणेश की पूजा…

ये है गणेशजी की सरल पूजा विधि
- गुरुवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा साफ स्थान पर स्थापित करें।
- इसके बाद भगवान श्रीगणेश को जनेऊ पहनाएं। अबीर, गुलाल, चंदन, सिंदूर, इत्र आदि चढ़ाएं। पूजा का धागा अर्पित करें। चावल चढ़ाएं।
- इसके बाद दूर्वा की माला अर्पित करें। अगर माला उपलब्ध न हो तो जितनी संभव हो उतनी दूर्वा चढ़ाएं। उस पर हल्दी भी लगाएं।
- इसके बाद गणेश मंत्र बोलते हुए बूंदी के लड्डुओं या मोदक का भोग लगाएं। कर्पूर से भगवान श्रीगणेश की आरती करें।
- पूजा के बाद प्रसाद अन्य भक्तों को बांट दें। अगर संभव हो सके तो घर में ब्राह्मणों को भोजन कराएं। दक्षिणा दें।
- दूर्वा गणपति व्रत करने वाले व्यक्ति को शाम को चंद्र दर्शन करना चाहिए, पूजा करनी चाहिए। इसके बाद ही भोजन करना चाहिए।

श्रीगणेश को क्यों चढ़ाते हैं दूर्वा
कथा के अनुसार पुराने समय में अनलासुर नाम का एक राक्षस था। इस राक्षस के आतंक को सभी देवता खत्म नहीं कर पा रहे थे, उस समय गणेशजी ने अनलासुर को निगल लिया था। जिससे गणेशजी के पेट में बहुत जलन होने लगी थी। इसके बाद ऋषियों ने खाने के लिए दूर्वा दी। दूर्वा खाते ही गणेशजी के पेट की जलन शांत हो गई। इसी के बाद से गणेशजी को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई है।

Latest Videos

इन बातों का रखें ध्यान
पूजा के लिए किसी मंदिर के बगीचे में उगी हुई या किसी साफ जगह पर उगी हुई दूर्वा ही लेना चाहिए। जिस जगह गंदा पानी बहकर आता हो, वहां की दूर्वा भूलकर भी न लें। दूर्वा चढ़ाने से पहले साफ पानी से इसे धो लेना चाहिए।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Sawan: शिवपुराण के इन आसान उपायों से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, दूर होंगी परेशानियां

Sawan: भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं आंकड़े और धतूरे जैसी जहरीली चीजें, जानिए लाइफ मैनेजमेंट

Sawan: ओडिशा के सबसे गर्म इलाके में स्थित है ये शिव मंदिर, भीषण गर्मी में भी रहता है बेहद ठंडा

Sawan: ग्रेनाइट से बना है ये 13 मंजिला शिव मंदिर, बगैर नींव के 1 हजार साल से है टिका

Sawan का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को, इस दिन इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, पूरी होगी हर इच्छा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन