गरुड़ पुराण (Garuda Purana) 18 महापुराणों में से एक है। इस ग्रंथ में मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थितियों का ही वर्णन नहीं है, बल्कि सृष्टि की शुरुआत से लेकर मृत्यु के बाद आत्मा की अलग-अलग स्थितियों और कर्म के हिसाब से मिलने वाले तमाम लोकों का वर्णन भी किया गया है।
उज्जैन. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में जीवन को बेहतर बनाने के तमाम नियम भी बताए गए हैं। गरुड़ पुराण के अधिष्ठाता देव भगवान विष्णु हैं, जिन्होंने अपने वाहन गरुड़ के तमाम सवालों का सविस्तार उत्तर दिया है। यहां जानिए गरुड़ पुराण में बताई गई उन 4 परिस्थितियों के बारे में जो जीवन में बहुत बड़े दुख का कारण बन सकती हैं या आपको डिप्रेशन में ला सकती है…
1. अगर जीवनसाथी भरोसा तोड़ दे
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार वैवाहिक जीवन की नींव विश्वास पर टिकी होती है। इसलिए पति और पत्नी दोनों को कभी भी एक दूसरे के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर एक बार भरोसा टूट गया तो वो फिर से वापस नहीं लाया जा सकता। यदि आप अपने जीवनसाथी का भरोसा तोड़ेंगे तो आपका पूरा परिवार टूट सकता है और पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है।
2. जब जीवन साथी बीमार रहने लगे
जीवनसाथी का अक्सर बीमार रहना या फिर कोई लाइलाज रोग होना जीवन में कई विपरीत परिस्थितियां खड़ी कर सकता है। आर्थिक हानि तो होती ही है, साथ ही अपने जीवनसाथी को परेशान देखकर मानसिक रूप से भी सुकून नहीं मिल पाता। ऐसे हालात होने पर जीवनसाथी की पूरी निष्ठा से सेवा करनी चाहिए और उसे किसी भी हालत में स्वस्थ करने का प्रयास करना चाहिए।
3. छोटे द्वारा अपमानित होना
जीवन में सभी मान-सम्मान चाहते हैं, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति या छोटे पद के व्यक्ति से अपमानित होना पड़े तो ये व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दुख होता है। ऐसे समय में हर व्यक्ति को वाद विवाद की स्थिति से बचना चाहिए और धैर्यपूर्वक वहां से निकल जाना चाहिए।
4. बार-बार असफल होना
मेहनत करने के बाद भी बार बार असफल होने की स्थिति अवसाद की ओर ले जाती है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए आपको एक बार अपने काम करने के तरीके का विश्लेषण करना चाहिए। लगातार असफल होना हमें ये बताता है कि कहीं न कहीं कुछ गलती आप कर रहे हैं। आत्मविश्लेषण कर उस गलती को दूर किया जा सकता है।
हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें
Garud Puran से जानिए मरने के बाद आत्मा को कैसे मिलती है सजा, कितने प्रकार के हैं नर्क?
Garuda Purana: जीवन में सफल होना चाहते हैं तो इन 5 तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखें
परंपरा: पूजा-पाठ व अन्य शुभ कामों में चावल का उपयोग क्यों किया जाता है?
घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?
Garuda Purana में छिपे हैं सुखी और सफल जीवन के सूत्र, हमेशा ध्यान रखें ये 6 बातें