गरुड़ पुराण: जाने-अनजाने में हमसे हो जाती है ये 3 गलतियां, इनके कारण परिवार में होते हैं विवाद

Published : Oct 09, 2021, 11:47 AM IST
गरुड़ पुराण: जाने-अनजाने में हमसे हो जाती है ये 3 गलतियां, इनके कारण परिवार में होते हैं विवाद

सार

देखने में आता है कि कुछ लोगों के घरों में आए दिन विवाद होते रहते हैं। हमेशा किसी-न-किसी बात पर क्लेश होना आम बात होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों का जिक्र किया गया है जो घर में नकारात्मक माहौल पैदा करती हैं और लोगों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न करती हैं।

उज्जैन. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) को हिंदू धर्म में महापुराण कहा गया है और इसमें व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तमाम बातों का जिक्र किया गया है। इसलिए गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में कही गई इन बातों पर गौर करके हमें अपनी आदतों को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए ताकि जीवन को खुशहाल बनाया जा सके। आगे जानिए इन आदतों के बारे में…

1. रात में जूठे बर्तन छोड़ना
रात को खाना खाने के बाद जूठे बर्तनों को रसोई की सिंक में छोड़ना आजकल एक कॉमन आदत है। ज्यादातर घरों में आपको ये देखने को मिल जाएगी, लेकिन गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक ये आदत अच्छी नहीं होती। इससे परिवार में झगड़े और क्लेश बढ़ता है और लोगों के बीच फूट पड़ती है। बेहतर है कि रात में ही जूठे बर्तनों को धोकर और साफ करके रख दिया जाए।

2. घर को गंदा रखना
आजकल लोगों के पास समय कम होता है, इसलिए वे नियमित रूप से घर की सफाई भी नहीं करते। गरुड़ पुराण में कहा गया है कि घर को गंदा रखने से लक्ष्मी रूठ जाती हैं। ऐसे में परिवार में बीमारियां पनपती हैं और धन का फिजूल खर्च बढ़ता है। आप चाहकर भी धन की बचत नहीं कर पाते। धन की समस्या बढ़ने से घर में झगड़े की नौबत पैदा हो जाती है और पूरे परिवार का माहौल नकारात्मक हो जाता है। इसलिए रोजाना सुबह घर की साफ सफाई करनी चाहिए और पूजा करके घर में दीपक जरूर जलाना चाहिए।

3. घर में कबाड़ इकट्ठा करना
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार कबाड़ इकट्ठा करने से हंसते-खेलते परिवार में भी क्लेश पैदा हो सकता है। इससे लोगों के बीच फूट पड़ती है और रिश्तों में कड़वाहट आती है। परिवार में नकारात्मकता बढ़ जाती है। इसलिए अगर आपके घर में, छत पर जंग लगे लोहे, टूटे-फूटे फर्नीचर आदि हैं, तो इन्हें फौरन हटवा दें।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

Garuda Purana: इन 4 कामों से हमेशा बचकर रहना चाहिए, इनके कारण हो सकता है जान का खतरा

पूजा के बाद इस विधि से करनी चाहिए आरती, इससे बढ़ता है सुख और सौभाग्य, इन बातों का भी रखें ध्यान

Garuda Purana: ये 4 कारणों से कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन में आ सकता है

Garud Puran से जानिए मरने के बाद आत्मा को कैसे मिलती है सजा, कितने प्रकार के हैं नर्क?

Garuda Purana: जीवन में सफल होना चाहते हैं तो इन 5 तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखें

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Makar Sankranti Upay: मकर संक्रांति पर करें 5 मंत्रों का जाप, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत
Uttarayan 2026: क्यों मनाते हैं उत्तरायण, पितामह भीष्म ने मृत्यु के लिए यही समय क्यों चुना? जानें फैक्ट्स