बाल संवारते समय महिलाओं को ध्यान रखनी चाहिए ये 4 बातें, नहीं तो सौभाग्य में आती है कमी

महिलाओं के साज-श्रंगार से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी हमारे समाज में सालों से चले आ रहे हैं। इसी विषय में महिलाओं के केश संवारने से संबंधित कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 3:07 AM IST / Updated: Jul 29 2021, 12:51 PM IST

उज्जैन. माना जाता है कि यदि इन बातों का ध्यान न रखा जाए तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आगे जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें…

1. महिलाओं को खड़े होकर अपने केश नहीं संवारना चाहिए। महिलाओं को हमेशा अपने केश किसी उचित स्थान पर बैठकर आराम से संवारना चाहिए। मान्यता है कि यदि कोई महिला खड़े होकर बाल संवारती है तो उसके सौभाग्य में कमी आती है।
2. कुछ महिलाएं शाम के समय साज-श्रंगार करती हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सूर्यास्त के बाद कभी भूलकर भी बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। सूर्यास्त से पहले ही केशों को संवार लेना चाहिए। कहा जाता है कि सूर्य ढलने के बाद अंधेरा छाने लगता है जिससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए रात के समय कभी केश न संवारे।
3. अक्सर कुछ महिलाएं रात में सोते समय अपने बालों को खोल लेती हैं, लेकिन यह बिलकुल शुभ नहीं माना जाता है। माना जाता है कि इससे आपके ऊपर नकारात्मकता हावी हो सकती है। रात के समय बालों को हमेशा बांधकर, चोटी को गूंथकर रखना चाहिए।
4. महिलाओं को सदैव अपनी मांग बीच में से स्पष्ट रूप से निकालनी चाहिए। टेढ़ी या डिजाइनर मांग निकालने से सौभाग्य में कमी आती है।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

ये 3 काम करने से जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, इनसे हमेशा बचकर रहना चाहिए

वैदिक काल से चली आ रही है लकड़ी के खड़ाऊ पहनने की परंपरा, जानिए क्या है इसका वैज्ञानिक कारण?

पैर घसीटकर चलने से अशुभ फल देते हैं राहु और शनि, हमारी ये आदतें बन सकती हैं दुर्भाग्य का कारण

धर्म ग्रंथों से जानिए कैसे लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए, नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है

रामायण से सीखें लाइफ मैनेजमेंट के ये 5 खास सूत्र, यहां छिपा है जिंदगी बदलने का फॉर्मूला

Share this article
click me!