सावन में आपकी हर इच्छा हो सकती है पूरी, करें शिवजी के ये आसान उपाय

धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन में भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करने वालों को कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही भगवान शंकर की कृपा से भक्तों के मन की मुरादें भी पूरी होती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 4:47 AM IST / Updated: Jul 28 2021, 11:48 AM IST

उज्जैन. इस बार सावन 25 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 22 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में मनोकामना पूर्ति के लिए विशेष उपाय करने चाहिए। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
सावन में वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए सोमवार को साफ मिट्टी से शिवलिंग बनाएं। अब इस पर केसर या हल्दी मिश्रित दूध चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

2. धन लाभ के लिए उपाय
सावन में शिवलिंग पर केसर चढ़ाने या केसर मिश्रित जल से अभिषेक करने से सुख एवं समृद्धि बढ़ती है। जीवन से दरिद्रता चली जाती है। धन लाभ के योग बनते हैं।

3. गलत कामों से बचाव
सावन मास में भोलेनाथ को सुंगधित द्रव्य यानी इत्र चढ़ाने से मन पवित्र एवं शुद्ध होता है। इसके साथ ही गलत काम करने से बचाव होता है।

4. परेशानियों से बचने के लिए उपाय
कहा जाता है कि भगवान शंकर को दही अंत्यत प्रिय है। सावन मास में भोलेनाथ को दही चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं।

5. मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय
सावन में प्रतिदिन जल्दी उठें। स्नान आदि करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। भगवान शिव को पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से मनोकामना पूरी होती है।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

तमिलनाडु के अन्नामलाई पर्वत पर है महादेव का मंदिर, मान्यता है कि यहीं दिया था शिवजी ने ब्रह्माजी को श्राप

सावन के हर सोमवार को बन रहे हैं खास योग, इस दिन पूजा के साथ खरीदारी भी रहेगी शुभ

सावन में 17 दिन बनेंगे शुभ योग, इसके अलावा शिव पूजा के लिए 8 दिन रहेंगे खास

सावन में राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

श्रावण मास में पेड़-पौधे लगाने और दान करने से प्रसन्न होते हैं पितृ और देवता

श्रवण नक्षत्र से बना सावन, स्कंद पुराण से जानिए शुभ फल पाने के लिए इस महीने में क्या करना चाहिए

सावन के पहले दिन करिए उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान के अद्भुत श्रृंगारों के दर्शन

सावन स्पेशल: इस मंदिर में शिवजी के अंगूठे की होती है पूजा, दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग

25 जुलाई से शुरू होगा सावन मास, जानिए इस महीने से कौन-से काम करने से बचें व अन्य खास बातें

सावन आज से: भगवान शिव को चढाएं ये 5 खास चीजें, हर परेशानी हो सकती है दूर

सावन मास में इस आसान विधि से रोज करें शिवजी की पूजा, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Share this article
click me!