पिता और बेटा गधे पर बैठकर जा रहे थे, लोगों ने कहा ’कितने निर्दयी है, दोनों पैदल चलने लगे…फिर क्या हुआ?

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। ये बात वर्तमान समय में एकदम सटीक बैठती है। लोग अक्सर दूसरों की गलती निकालने की कोशिश करते हैं और कई बार बिना वजह ही दूसरे के काम में टांग अड़ाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 4:43 AM IST

उज्जैन. अच्छा काम करने के बाद भी लोग उसमें कुछ न कुछ बुराई निकाल ही देते हैं। इसलिए लोगों की बात सुनें, लेकिन करना क्या है ये स्वयं तय करें।  Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि लोगों की बात में आकर कोई निर्णय न लें।  

ये भी पढ़ें- लड़का कीमती हार बेचना चाहता था, दुकानदार ने कहा ‘अभी बाजार मंदा है’ लेकिन ये राज़ की बात लड़के को नहीं बताई

जब लोगों के कहने में आ गया बूढ़ा आदमी 

एक बार एक बूढ़ा और उसका बेटा गधे को साथ लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में खड़े कुछ लोग हंसने लगे। एक व्यक्ति बोला ”भला इस गधे को बिना बोझ लादे ले जाने से क्या लाभ? अरे तुम दोनों में से एक इस पर बैठ क्यों नहीं जाता?“ अरे हां!“ बूढ़ा आदमी बोला ”आप ठीक कहते हैं।” 
यह कह कर बूढ़े ने अपने बेटे को गधे पर बिठा दिया और चल दिया। कुछ देर बाद जब वे एक गाँव के पास से गुजरे तो कुछ गाँव वाले उन्हें देखकर बोले ”अरे! यह देखो। यह कामचोर लड़का तो आराम से गधे पर बैठा है और बूढ़ा पिता उसके पीछे पैदल चल रहा है। 
अब बूढ़ा आदमी बेटे को गधे से उतार कर स्वयं गधे पर बैठ गया। अभी वे कुछ और आगे बढ़े थे कि एक कुएं के किनारे खड़ी कुछ स्त्रियां चिल्ला उठीं ”अरे! इस बूढ़े को तो देखो। कैसे मजे से गधे पर बैठा है और बच्चे को पैदल दौड़ा रहा है। बच्चे को भी गधे पर क्यों नहीं बिठा लेता।” 
यह सुनकर बूढ़े ने बच्चे को भी गधे पर अपने पीछे बैठा लिया और आगे बढ़ा। बूढ़े ने सोचा, “चलो अब तो कम से कम कोई नहीं टोकेगा। मगर जैसे ही वे अभी थोड़ी दूर ही आगे बढ़े रास्ते पर खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और बोला ” यह गधा आपका ही है?“ 
बूढ़ा बोला “हां, है तो मेरा ही। 
“भला कौन सोच सकता है कि इस बेचारे गधे पर आप लोग इतना बोझ लादते होंगे।” यह कहकर वह व्यक्ति हंसता हुआ आगे बढ़ गया। 
अब बूढ़ा व्यक्ति गुस्से से बड़बड़ाने लगा- ‘समझ में नहीं आता कि करूं तो क्या करूं। गधे पर बोझ नहीं लादता तो लोग घूर कर देखते हैं। यदि हम में से कोई एक गधे पर बैठ कर यात्रा करता है तो बैठने वाले को धिक्कारते हैं। अगर हम बाप-बेटे दोनों गधे पर बैठ जाते हैं तो भी लोग हमारा उपहास करते हैं। आखिरकर दोनों पिता-पुत्र गधे से उतरे और शेष मार्ग पैदल ही तय किया।

निष्कर्ष ये है कि…
लोगों का काम है कहना। वे आपको छोटी-छोटी बातों पर टोकेंगे, रोकेंगे, लेकिन करना क्या है या आप स्वयं तय करें। लोगों की बातों पर आकर कोई निर्णय न लें, नहीं तो कुछ तय नहीं कर पाएंगे।

 

Latest Videos

ये भी पढें

भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?


Life Management: शिष्य गुरु के लिए पानी लाया, वो पानी कड़वा था, फिर भी गुरु ने उसकी प्रशंसा की…जानिए क्यों

Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |