जब बुढ़िया की एक निगेटिव बात को सुन मोटीवेट हो गया राजा, गले से हीरों का हार उतारकर उसे भेंट कर दिया

सभी लोगों की अपनी-अपनी सोच होती है। अक्सर जो लोग खुद कामयाब नहीं होते, दूसरों को भी कामयाब होते नहीं देखना चाहते। अगर कोई कामयाब होता दिखता भी है तो उसे नकारात्मक बातों में उलझाकर लक्ष्य से भटका देते हैं।

उज्जैन. जो लोग निगेटिव बातों में भी पॉजिटिविटी तलाश कर लेते हैं, वे ही जीवन में सफल कहलाते हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि कैसे हम निगेटिव बातों में भी पॉजिविटिटी ढूंढ सकते हैं।
 
ये भी पढें- भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

जब राजा को मिला एक नामुमकिन लक्ष्य 
एक राजा अपने सैनिकों के साथ दूर देश की यात्रा पर जा रहा था। वो राजा बहुत ही पराक्रमी और निडर था। चलते-चलते रास्ते में कई जंगल और नदियां आई। राजा ने अपनी सेना सहित उन्हें पार कर लिया। जब राजा अपनी मंजिल तक पहुंचने वाला था, तभी उसके सामने एक चुनौती आ खड़ी हुई।
उसने देखा कि सामने एक बहुत ही ऊंचा पहाड़ है, जिस पार करना लगभग नामुमकिन था। उस पर्वत की ऊंचाई देखकर सेना का उत्साह भी ठंडा हो गया। सभी को यही लग रहा था कि इस पर्वत को पार करना किसी के बस की बात नहीं है। फिर भी राजा ने सेना को पहाड़ पर चढ़ने की आज्ञा दी।
एक बुढ़िया राजा और उसकी सेना को देख रहा थी। जब उसने सुना कि राजा सेना सहित उस पहाड़ पर चढ़ना चाहता है तो वो राजा के पास जाकर बोली “ तुम क्यों मरना चाहते हो। यहा जितने भी लोग आये हैं उनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा और तुम इतनी बड़ी सेना लेकर इस पहाड़ को पार करना चाहते हो।”
उस बुढ़िया की यह बात सुनकर राजा नाराज़ होने की बजाये प्रेरित हो गया और झट से अपने हीरों का हार उतारकर उसे पहना दिया और फिर बोला “आपने मेरा उत्साह दोगुना कर दिया और मुझे प्रेरित किया है, अगर मैं मर गया तो कोई बात नहीं लेकिन अगर मै जिंदा बचा तो इतिहास में मेरा नाम अमर हो जाएगा।
राजा ने अपनी सेना में उत्साह जगाया और पूरी ताकत के साथ पहाड़ पर चढ़ाई शुरू। बहुत मुश्किलों के बाद जैसे-तैसे वो पहाड़ को पारकर अपनी मंजिल तक पहुंच गया। उसकी इस सफलता ने उसे अमर बना दिया। सभी लोग उस राजा की तारीफ करते नहीं थकते थे। इस तरह एक बुढ़िया की नकारात्मक बात ने उस राजा को सकारात्मक सोच से भर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स को गुब्बारे देकर कहा “जिसका गुब्बारा बचा रहेगा, वही जीतेगा” तब छात्रों ने क्या किया?
 

निष्कर्ष ये है कि…
जब भी आप अपने लिए कोई कठिन लक्ष्य तैयार करते हैं तो लोग पहले से ही उसके बारे में निगेटिव बातें सोचने लगते हैं। और ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि आप उस लक्ष्य को नहीं पा सकते। यही वो मौका होता है जब आप खुद की योग्यता लोगों के सामने ला सकते हैं। 

 

Latest Videos

ये भी पढ़ें...

Life Management: शिष्य गुरु के लिए पानी लाया, वो पानी कड़वा था, फिर भी गुरु ने उसकी प्रशंसा की…जानिए क्यों?


Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat