सतुवाई अमावस्या 11 मई को, इस दिन सत्तू दान करने का है विशेष महत्व, इससे प्रसन्न होते हैं पितृ

हिंदू धर्म में ज्योतिषीय और धार्मिक नजरिये से वैशाख मास की अमावस्या बहुत खास मानी गई है। इस बार ये 11 मई, मंगलवार को है। इस दिन चावल के आटे से बने सत्तू का भी दान किया जाता है। इसलिए इसे सतुवाई अमावस्या भी कहा जाता है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 3:28 AM IST

उज्जैन. हिंदू धर्म में ज्योतिषीय और धार्मिक नजरिये से वैशाख मास की अमावस्या बहुत खास मानी गई है। इस बार ये 11 मई, मंगलवार को है। इस दिन चावल के आटे से बने सत्तू का भी दान किया जाता है। इसलिए इसे सतुवाई अमावस्या भी कहा जाता है। अमावस्या पितरों को समर्पित होती है। इसलिए पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि पर स्नान, श्राद्ध और दान करना विशेष फलदायी होता है। पुराणों में कहा गया है कि वैशाख अमावस्या पर किए गए श्राद्ध से पितृ संतुष्ट होते हैं।

चावल से बने सत्तू का दान
इस दिन पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध में चावल से बने पिंड का दान किया जाता है और चावल के ही आटे से बने सत्तू का दान किया जाता है। इससे पितृ खुश होते हैं। चावल को हविष्य अन्न कहा गया है यानी देवताओं का भोजन। चावल का उपयोग हर यज्ञ में किया जाता है। चावल पितरों को भी प्रिय है। चावल के बिना श्राद्ध और तर्पण नहीं किया जा सकता। इसलिए इस दिन चावल का विशेष इस्तेमाल करने से पितर संतुष्ट होते हैं।

सतुआई अमावस्या पर दान
1.
सतुवाई अमावस्या पर सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्नान करने की परंपरा है। महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सकता इसलिए घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहाने से इसका पुण्य मिल सकता है।
2. इसके बाद उगते हुए सूरज को जल चढ़ाएं। फिर श्रद्धानुसार दान का संकल्प लेना चाहिए।
3. फिर एक लोटे में पानी, कच्चा दूध और तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए। इसके बाद पीपल के पेड़ के पास दीपक लगाएं।
4. इसके बाद चावल के आटे से सत्तू बनाएं और जरूरतमंद लोगों को इसका दान करें।
5. दोपहर में चावल के आटे से पिंड बनाएं और पितरों का श्राद्ध करें।
6. किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद लोगों को अन्न और जल का दान करें।
 

वैशाख मास के बारे में ये भी पढ़ें

8 और 9 मई को बन रहा है शिव पूजा का खास योग, वैशाख मास में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से बढ़ती है उम्र

वैशाख मास में रोज करें राशि अनुसार इन विष्णु मंत्रों का जाप, दूर हो सकती हैं सभी समस्याएं

वैशाख मास में क्या करना चाहिए और कौन-से काम करने से बचना चाहिए?

वैशाख: कोरोना के कारण नहीं कर पाएं तीर्थ स्नान तो ये उपाय करें, इस महीने में एक समय करें भोजन

भगवान विष्णु को प्रिय है वैशाख मास, जानिए इस महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार व शुभ योगों के बारे में

वैशाख मास आज से, जानिए इस महीने का धार्मिक महत्व और किन बातों का रखें ध्यान

Share this article
click me!