आज (25 जुलाई) सावन मास का पहला दिन है। हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है। सावन के महीने में भगवान शंकर की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है।
उज्जैन. भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दुख- दर्द दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है। आगे जानिए सावन में कैसे करें भगवान की पूजा…
- सावन मास में रोज सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
- सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं। भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
- भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें। भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं।
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।
- इस विधि से सावन मास में रोज शिवजी की पूजा करें। इससे आपकी जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं।
शिव पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री
फूल, फल, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली, जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, आदि
सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें
25 जुलाई से शुरू होगा सावन मास, जानिए इस महीने से कौन-से काम करने से बचें व अन्य खास बातें
सावन आज से: भगवान शिव को चढाएं ये 5 खास चीजें, हर परेशानी हो सकती है दूर
सावन स्पेशल: इस मंदिर में शिवजी के अंगूठे की होती है पूजा, दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग