14 July Ka Ank Jyotish: कौन विवादों से रहें दूर और किसे होगी एक्सट्रा इनकम? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष का अपना खास महत्व है। ज्योतिष की इस विधा में जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर एक लकी नंबर निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहते हैं। इसी मूलांक के अनुसार व्यक्ति के आने वाले भविष्य के बारे में गणना की जाती है।

 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 14 जुलाई, शुक्रवार को अंक 1 वाले खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें, ये भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देंगे। अंक 2 वालों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, इनका धर्म-कर्म की रुझान बढ़ेगा। अंक 3 वालों की लव लाइफ ठीक रहेगी और सेहत में भी सुधार होगा। अंक 4 वालों के अटके काम पूरे हो सकते हैं, ये दूसरों के विवादों से दूर रहें। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…


14 जुलाई राशिफल- अंक 1
गणेशजी कहते हैं कि दोपहर बाद स्थिति थोड़ी अनुकूल हो सकती है। खर्च करते समय बजट को नजरअंदाज न करें, नहीं तो बाद में परेशानी होगी। बिजनेस की स्थिति सामान्य रहेंगी। भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। परिवार में चल रही कलह दूर होगी। सेहत पहले से ठीक रहेगी। लव लाइफ भी बेहतर रहेगी।

Latest Videos

14 जुलाई राशिफल- अंक 2
गणेशजी कहते हैं कि आज किसी करीबी मित्र से मिलना होगा। मनोरंजन के साथ-साथ अपने निजी कामों पर भी ध्यान देंगे। बिजनेस में कुछ बदलाव हो सकता है। कोई बड़ा निर्णय आज आप ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी। धर्म और सामाजिक कार्यों में भी आपकी रुचि हो सकती है।

14 जुलाई राशिफल- अंक 3
गणेशजी कहते हैं कि आज आप यात्रा को टाल दें, यही बेहतर है। ऑफिस में कर्मचारियों से विवाद हो सकता है। लव लाइफ ठीक रहेगी। सेहत में सुधार होगा। लंबे समय से अटका हुआ काम आज पूरा हो सकता है। बच्चों से जुड़ी कोई समस्या आज दूर हो सकती है। बाहरी लोगों से विवाद से बचें।

14 जुलाई राशिफल- अंक 4
गणेशजी कहते हैं कि ज्यादा सोच-विचार करने में सफलता हाथ से निकल सकती है। बिजनेस की स्थिति ठीक रहेगी। पत्नी की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। थकान का अनुभव होगा। पॉजिटिव सोच के साथ बिजनेस में आगे बढ़ेंगे। अहंकार पर नियंत्रण रखें नहीं तो बनी हुई बात बिगड़ सकती है।

14 जुलाई राशिफल- अंक 5
गणेशजी कहते हैं कि घर में यदि रेनोवेशन का काम चल रहा है तो उसमें परेशानी आ सकती है। समाज और परिवार में आपके विशेष कार्य की प्रशंसा होगी। सावधान रहें, बहुत अधिक भावुकता भी नुकसानदेह साबित हो सकती है। दिल की बजाय दिमाग से फैसले लें। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

14 जुलाई राशिफल- अंक 6
गणेशजी कहते हैं कि गलत बातों और मामलों में समय बर्बाद न करें। निगेटिविटी हावी हो सकती है। अपनी योजनाओं को किसी के सामने न बताएं। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। पैसों से जुड़े मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। कोई अच्छी खबर मिलने से राहत मिलेगी। समय का सदुपयोग कर पाएंगे।

14 जुलाई राशिफल- अंक 7
गणेशजी कहते हैं कि पैसों के लेन-देन को लेकर संदेह हो सकता है। कोई पुराना विवाद फिर से उभर सकता है। व्यापारिक गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। परिवार की उथल-पुथल से आज कुछ राहत मिलेगी। जो काम आपने छोड़ दिया था, वो आज पूरा सकता है। युवाओं को अपने भविष्य के लिए योजना बनानी चाहिए।

14 जुलाई राशिफल- अंक 8
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको किसी दोस्त की मदद करनी पड़ेगी। चिड़चिड़ापन आपको लक्ष्य से भटका सकता है। बिजनेस से जुड़ा कोई भी फैसले सोच-समझकर लें। दिन व्यस्तता भरा रहेगा। करीबी रिश्तेदारों से मिलना-जुलना होगा। आर्थिक स्थिति और सेहत पहले से ठीक हो सकती है।

14 जुलाई राशिफल- अंक 9
गणेशजी कहते हैं कि कोई करीबी व्यक्ति ही परेशानी का कारण बन सकता है। मशीन या फैक्ट्री से संबंधित बिजनेस में लाभ होगा। आज आपका कोई अधूरा सपना पूरा हो सकता है। ख़र्च ज्यादा होने से बजट बिगड़ सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा।


ये भी पढ़ें-

Sawan Shivratri 2023: ये मंत्र बोलकर करें सावन शिवरात्रि का व्रत-पूजा, जानें पूजन सामग्री की लिस्ट, शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती


Sawan Shivratri 2023: कब करें सावन शिवरात्रि का व्रत, 15 या 16 जुलाई को? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें सही डेट


Sawan 2023: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें ये 5 बातें


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi