21 August Ka Ank Jyotish: किसका बढ़ेगा बैंक बैलेंस-किसके घर आ सकता है नन्हा मेहमान? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Published : Aug 21, 2023, 05:00 AM IST
Rashifal-21-AUg-2023

सार

अंक ज्योतिष का अपना अलग महत्व है। इसका मुख्य आधार है जन्म तारीख यानी डेट ऑफ बर्थ। समय के साथ इसका प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है। अंक शास्त्र के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के भूत-भविष्य और वर्तमान के बारे में जाना जा सकता है। 

उज्जैन. 21 अगस्त अंक राशिफल के अनुसार, अंक 1 वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इनकी सेहत भी ठीक रहेगी। अंक 2 वालों का ऑफिस में वाद-विवाद हो सकता है, इनका समान में सम्मान बढ़ेगा। अंक 3 वाले की लव लाइफ और सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। अंक 4 वालों के घर में कोई मेहमान आ सकता है, इनके घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों पर काम को लेकर दबाव रहेगा। पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आएगी; वे एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। संतान संबंधी समस्याएं हल होंगी। सेहत ठीक रहेगी।

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन करियर की चिंता में बीतेगा। कर्मचारियों की सलाह से आपको लाभ होगा। ऑफिस में वाद-विवाद से बचना फायदेमंद रहेगा। आपके काम की सराहना होगी और समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा। छात्रों को उलझे हुए सवालों का समाधान मिलेगा।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि नया काम शुरू करना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सहकर्मी की मदद मिलेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से मधुरता बनी रहेगी। कार्य अधिक होने से मानसिक थकान रहेगी। समय का सदुपयोग करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खर्च सामने आ सकता है। बिजनेस में थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से सावधान रहना होगा। घर में कोई छोटा मेहमान आ सकता है। घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस में करीबी दोस्त की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। ऑफिस में अधिकारियों से संबंध मधुर रहेंगे। वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। अटके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि रिश्तेदारों से मुलाकात परिवार में खुशियां लाएगी। विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों सफलता मिल सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो बने हुए काम बिगड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिलेगी। सेहत में लापरवाही न बरतें।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप अपना पैसा गलत कामों में लगा सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव का अनुभव होगा। पैसों के लेन-देन से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का उचित फल मिलेगा। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत खराब हो सकती है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि निगेटिव बातों को नजरअंदाज करें। गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है। बिजनेस से जुड़े संपर्क आपके काम आएंगे। न चाहते हुए भी कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी समझदारी से परिवार की कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस के तरीकों में बदलाव करने से फायदा होगा। घर में आज माहौल खुशनुमा रहेगा। विवाहेतर प्रेम-संबंधों से बचें, नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। अविवाहित लोगों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है। आलस्य आपको नुकसान पहुंचा सकता है।


ये भी पढें-

Nagpanchami 2023: कौन हैं नागों के माता-पिता, क्यों सांपों की जीभ 2 टुकड़ों में बंटी दिखाई देती है?


Nagpanchami 2023: सबसे बलशाली हैं शेषनाग, फिर भी ये नागों के राजा नहीं तो फिर कौन? जानें ऐसी ही दिलचस्प बातें


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Birth Date Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं काम चोर, जीते हैं आलस भरी जिंदगी!
Numerology: मोबाइल नंबर में 88 का संयोग, शुभ या अशुभ?