21 जून 2023 का अंक राशिफल: कौन खरीद सकता है नया वाहन-कौन पैसों के लेन-देन में रखे सावधानी? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष का महत्व अन्य ज्योतिष विधाओं से कम नहीं है। इसके माध्यम से ही लाइफ में चल रही है परेशानियों को दूर किया जा सकता है। हालांकि भारत में इसका चलन काफी कम है। इस विधा को न्यूमरोलॉजी भी कहा जाता है।

 

उज्जैन. न्यूमरोलॉजी के अनुसार, 21 जून, बुधवार को अंक 1 वाले नया वाहन खरीद सकते हैं, इनकी सेहत में उतार-चढ़ाव भी संभव है। अंक 2 वालों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा, संतान पक्ष से विवाद संभव है। अंक 3 वालों को नौकरी में कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती है, इनकी चिंताएं भी कम होंगी। अंक 4 वाले पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें, इन्हें नए लोगों से फायदा हो सकता है। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस में मनचाही डील हो सकती है। लव लाइफ पहले से बेहतर रहेगी। बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है। आज का दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा रहेगा। कठिन काम भी आसानी से पूरे हो सकते हैं। वाहन खरीदने के प्रबल योग इस समय बन रहे हैं।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप किसी के विवाद में न पड़े, नहीं तो बात बिगड़ सकती है। बिजनेस से जुड़े कामों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। अटके हुए कामों में गति आएगी। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा। संतान पक्ष से नाराजगी हो सकती है।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि पुरानी समस्याओं का उपयुक्त समाधान आज मिल सकता है। बिजनेस में तेजी आएगी, वहीं नौकरी में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास सफल रहेगा। पिछले कुछ समय से चली आ रही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप किसी पर विश्वास न करें और अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें। बजट से अधिक खर्च न करें। नौकरीपेशा लोग पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। सकारात्मक सोच के साथ किए गए काम सफल रहेंगे। कुछ नए लोगों से बनाए गए संपर्कों का लाभ मिलेगा।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज बिजनेस में अच्छी सफलता मिल सकती है। बेवजह का तनाव परिवार और रिश्तों पर असर डालेगा। कोई असंभव काम अचानक पूरा होने की उम्मीद जाग सकती है। निजी मामलों का खुलासा दूसरों के सामने न करें। अपनी जरूरी चीजें, कागजात आदि सुरक्षित रखें।

मूलांक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बेवजह के ख़र्चों में कटौती करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। मार्केटिंग से जुड़े कामों पर ध्यान लगाएं। वर्क प्लेस पर मान-सम्मान मिलेगा। अटके हुए काम आसानी से सुलझ सकते हैं। निगेटिव गतिविधि वाले लोगों से दूर रहें। इस समय यात्रा हानिकारक हो सकती है।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज बिनजेस में बड़ी सफलता मिलने से खुशी होगी। आज आपका नेचर उदारता और भावुकता से भरा रहेगा। परिवार और रिश्तेदारों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा। आपके बोलने का तरीका दूसरों को प्रभावित कर सकता है। संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि ज्यादा प्रैक्टिकल होना भी रिश्तों को बिगाड़ सकता है, इसलिए कुछ मामलों के फैसले दिल से लें। घर में किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है। आज आपका ध्यान निवेश से जुड़े कार्यों पर रहेगा। पारिवारिक सुख-सुविधाओं को बनाए रखने में भी आपकी रुचि रहेगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों को नजरअंदाज न करें। युवाओं को अपने करियर के प्रति अधिक गंभीर होने की जरूरत है। आपका पूरा ध्यान व्यावसायिक गतिविधियों पर हो सकता है। इस समय भाग्य आपका अच्छा साथ दे रहा है। प्रॉपर्टी से लाभ की स्थिति बन रही है।


ये भी पढ़ें-

Jagannath Rath Yatra 2023: खास पानी से तैयार होता है भगवान जगन्नाथ का भोग, सोने के घड़े से निकालते हैं इसे


Jagannath Rath Yatra 2023: इस काम में 1 दिन भी चूके तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा भगवान जगन्नाथ का मंदिर !


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात