22 जून 2023 का अंक राशिफल: किसका होगा भाइयों से विवाद-बिजनेस में किसे होगा नुकसान? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

22 June 2023 Numerology Rashifal: अंकों की मदद से किसी के भी भविष्य का आंकलन करना अंक ज्योतिष कहलाता है। इसे अंक शास्त्र भी कहते हैं। इसका मुख्य आधार डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख है। अंग्रेजी में इसे न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं।

 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 22 जून, गुरुवार को अंक 1 वालों के सामने अचानक कुछ बड़े खर्चे आ सकते हैं, इन्हें पेट से जुड़े रोग हो सकते हैं। अंक 2 वालों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा, ये हर स्थिति को शांति से हैंडल कर पाएंगे। अंक 3 वालों का पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। ये हल्का भोजन करें, नहीं तो पेट के रोग परेशान करेंगे। अंक 4 वाले दूसरों की बातों में आकर खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अचानक आपके सामने कुछ खर्चे आ सकते हैं। कोई फैसला लेने में परेशानी हो रही है तो किसी बड़े से सलाह लें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार का माहौल ठीक बना रहेगा। पेट से जुड़े रोग हो सकते हैं। घर के लिए नई वस्तुओं की खरीदारी संभव है।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बात-चीत करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें। निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है। बिजनेस की स्थिति सामान्य रहेंगी। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। आपके निर्णय सही साबित होंगे। परिजनों का सहयोग और सलाह भी मिलेगी। स्थितियों को शांति से हैंडल करें।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि ज्यादा सोच-विचार करने से कई मामले हाथ से निकल सकते हैं। अतिआत्मविश्वास नुकसान पहुंचा सकता है। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। हल्का भोजन करें। जल्दबाजी के बजाय शांति से काम करें। आपका पॉजिटिव नेचर समस्या को सुलझाने में मददगार साबित होगा।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि धैर्य और संयम बनाए रखें। ऑफिस में कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। कफ, सर्दी की परेशानी बढ़ सकती है। मानसिक शांति मिलेगी। कुछ नई जानकारियां मिल सकती हैं। दूसरों की बातों में आकर खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि जल्दबाजी में किए गए काम बिगड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बना रहेगा। काम का अधिक बोझ होने से सेहत खराब हो सकती है। महिलाओं को बड़ी सफलता मिल सकती है। आपका नेचर दूसरों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। निगेटिविटी को स्वयं पर हावी न होने दें।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज किसी भी तरह की यात्रा से बचें। आलस्य के कारण समय खराब होगा। बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा। दांपत्य जीवन में रिश्ते और घनिष्ठ हो सकते हैं। सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। भागदौड़ भरी दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आएगा।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बाहरी लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहें। कुछ लोग स्वार्थ के लिए आपका इस्तेमाल कर सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी। पारिवारिक मामलों में भी आपका फैसला सर्वोपरि रहेगा। जैसे ही पैसा आएगा, वैसे ही खर्च की स्थिति भी बनेगी। भाइयों से मतभेद हो सकता है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी। पति-पत्नी के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। मानसिक और शारीरिक थकान बनी रहेगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार से शुभ सूचना मिल सकती है। अपनी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखें। किसी और पर भरोसा करना दुख दे सकता है।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि नजदीकी रिश्तेदार से अनबन हो सकती है। व्यापार में रुकावटें आने के योग बन रहे हैं। पति-पत्नी के बीच अहंकार हो सकता है। स्थान परिवर्तन को लेकर योजना बन रही है तो इसके लिए समय अनुकूल है। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी और पुरानी यादें भी ताजा होंगी।


ये भी पढ़ें-

Jagannath Rath Yatra 2023: खास पानी से तैयार होता है भगवान जगन्नाथ का भोग, सोने के घड़े से निकालते हैं इसे


Jagannath Rath Yatra 2023: इस काम में 1 दिन भी चूके तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा भगवान जगन्नाथ का मंदिर !


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात