28 जून 2023 का अंक राशिफल: कौन होगा विरोधियों से परेशान, किसके बिजनेस में आएगी मंदी? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष को ही न्यूमरोलॉजी और अंक शास्त्र भी कहा जाता है। इसमें जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है, जिसे लकी नंबर भी कहते हैं। इसी के आधार पर लोगों के भूत-भविष्य और वर्तमान में की प्रीडिक्शन की जाती है।

 

Manish Meharele | Published : Jun 27, 2023 8:12 AM IST

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 28 जून, बुधवार को अंक 1 वालों को अनुभवी लोगों की सलाह मिलेगी, विरोधी पक्ष में आ सकते हैं। अंक 2 वाले आज यात्रा पर जाने से बचें, इनकी सेहत में पहले से सुधार होगा। अंक 3 वालों का दांपत्य जीवन ठीक रहेगा, इनके घर में धार्मिक कार्यक्रम हो सकते हैं। अंक 4 वालों की आर्थिक योजनाएँ सफल होंगी, थकान के कारण चिड़चिड़ापन रहेगा। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज इमोशनल होकर कोई काम न करें नहीं तो मुसीबत में फंस सकते हैं। क्रिएटिव कामों में रुचि होगी। बिजनेस में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह काम आएगी। सिर्फ उतना ही काम करें, जितना आप कर सकते हैं। व्यावहारिक दृष्टिकोण रखें। जो आपके विरोधी थे वे आपके पक्ष में आ सकते हैं।

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं। आज किसी भी तरह की यात्रा को टाल दें तो बेहतर रहेगा। घर के सदस्य एक-दूसरे के साथ सौहार्द और प्रेम बनाए रखेंगे। आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ है। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि किसी नजदीकी रिश्तेदार से विवाद हो सकता है। करियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आपको कुछ कमजोरी का अनुभव हो सकता है। दिन अनुकूल कामों में व्यतीत होगा। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। घर में धार्मिक आयोजन भी संभव है।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं आज आप अपनी इच्छा लोगों पर थोपने की कोशिश न करें। बिजनेस में कड़ी मेहनत करने का समय है। पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध बन सकते हैं। असंतुलित खान-पान के कारण पाचन संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आर्थिक योजनाएँ सफल होंगी। थकान के कारण चिड़चिड़ापन रहेगा।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि किसी करीबी रिश्तेदार की मदद करने का मौका मिलेगा। व्यापार में कुछ मंदी आ सकती है। पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव का असर परिवार पर पड़ सकता है। मानसिक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे। संपत्ति से जुड़ी योजनाओं पर तुरंत अमल करें। घर का माहौल अस्त-व्यस्त हो सकता है।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आराम नहीं कर पाएंगे। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने पर भारी खर्च हो सकता है। पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से राहत मिल सकती है। युवा वर्ग अपने भविष्य के प्रति गंभीर रहेगा।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज अहंकार आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। घर के बड़े सदस्यों के साथ ही समय व्यतीत करें। व्यवसाय में सभी गतिविधियों पर उचित नजर रखना आवश्यक है। व्यक्तिगत और सामाजिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। कुछ लोग आपके काम में खलल डाल सकते हैं।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि स्टूडेंट गलत बातों के कारण अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। बिजनेस में कुछ नई सफलताएं और नए ऑर्डर मिल सकते हैं। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा। निवेश संबंधी कामों में सफलता मिलेगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज गलत कामोz में अधिक खर्च होने से मन थोड़ा परेशान रहेगा। जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। नजदीकी लोगों के साथ मुलाकात होगी। युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर पूरी तरह गंभीर और सतर्क रहेंगे।


ये भी पढ़ें-

Sawan Shubh Yog 2023: क्यों खास रहेगा सावन का पहला दिन, इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?


Devshayani Ekadashi 2023: 29 जून को 4 शुभ योग में करें देवशयनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और कथा


Sawan 2023 Festival List: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन, जानें कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!