4 जून 2023 का अंक राशिफल: कौन हो सकता है साजिश का शिकार-कौन इन्वेस्टमेंट न करे? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से

Published : Jun 04, 2023, 05:30 AM IST
Numerology-4-June-2023

सार

अंक ज्योतिष के माध्यम से हम आने वाले भविष्य के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से लेकर 9 तक हर अंक किसी एक ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। अंग्रेजी में अंक ज्योतिष को न्यूमरोलॉजी कहते हैं। 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 4 जून, रविवार को अंक 1 वाले का भाइयों से चल रहा विवाद सुलझ सकता है, इन लोगों को कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है। अंक 2 वाले सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे, मौसमी बीमारियां इन्हें परेशान कर सकती हैं। अंक 3 वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी, ये संतान को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अंक 4 वालों का वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा, ये गलत कामों पर पैसा खर्च कर सकते हैं। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि भाइयों से चल रहा संपत्ति विवाद आज सुलझ सकता है। युवा अपने करियर के प्रति गंभीर रहेंगे। बिजनेस में नई संभावनाओं पर विचार होगा। संतान की उन्नति से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ाव होगा। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि जल्दबाजी में कोई भी काम न करें, नहीं तो बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। घर-परिवार के साथ समय बीतेगा। सुख-सुविधाओं पर खर्च होगा। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। अटके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। आपकी योग्यता लोगों के सामने आ सकती है।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। बुरे लोगों की संगति से दूर रहें। राजनीति से जुड़े व्यक्ति से मदद मिलेगी। बिजनेस में मंदी रहेगी, जिसका असर आपकी फैमिली लाइफ पर भी हो सकता है। सेहत में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा संतान से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि जमीन या वाहन के लिए कर्ज ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी। बिजनेस की सीक्रेट बातें लीक हो सकती हैं। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होंगे। छात्रों की पढ़ाई और करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। आप अपनी योग्यता का पूरा इस्तेमाल करेंगे। गलत कामों में पैसा खर्च हो सकता है।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस में ग्रोथ होगी। वैवाहिक जीवन में परेशानी का अनुभव करेंगे। गलत आदतों से दूर रहें, नहीं तो परेशानी में फंस सकते हैं। सेहत में पहले से सुधार होगा। कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। रुपये से जुड़े मामलों में किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज इमोशनल होकर आप कोई गलत फैसला ले सकते हैं, जिसके कारण बाद में आपको परेशानी होगी। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। पति-पत्नी के संबंध सुखमय हो सकते हैं। आप बुद्धि और चतुराई से सारे काम कर सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग भी गलत बातों से ध्यान हटाकर पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी जरा सी लापरवाही के घातक परिणाम हो सकते हैं। बिजनेस में हर फैसला बहुत ही सोच-समझकर लें। जिस काम के लिए आप मेहनत कर रहे हैं, उसमें निराशा हाथ लगेगी। जमीन या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। बड़ों का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा। गलत आदतों से दूर रहें।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में उत्साह से भाग लेंगे। पैसों के मामलों में दूसरों पर भरोसा न करें। सरकारी कामों में सावधानी बरतना जरूरी है। कोई बहुत ही बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है, जिसका आपको इंतजार था। अनुभवी लोगों की सलाह व मार्गदर्शन काम आएगा।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई भी नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। आर्थिक स्थिति आज थोड़ी सुस्त रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें। नौकरी में टारगेट पूरे करने में सफल रहेंगे। आध्यात्मिक लोगों से मुलाकात होगी। संतान से जुड़ी कोई बात परेशान कर सकती है।


ये भी पढ़ें-

Adipurush: क्या है ‘आदिपुरुष’ का अर्थ, क्यों भगवान श्रीराम पर आधारित फिल्म का रखा गया है ये नाम?


Kabir Jayanti 2023: जब संत कबीर ने दोपहर में पत्नी से जलवाई लालटेन तो क्या हुआ?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। 

 

PREV

Recommended Stories

Birth Date Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं काम चोर, जीते हैं आलस भरी जिंदगी!
Numerology: मोबाइल नंबर में 88 का संयोग, शुभ या अशुभ?