11 मई 2023 का अंक राशिफल: अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानें इन्वेस्टमेंट से किसे होगा फायदा-किसे आएंगे मैरिज प्रपोजल?

अंक ज्योतिष आजकल बहुत तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। ज्योतिष की ये विधा हालांकि बहुत पुरानी है, लेकिन वर्तमान में इसका नया स्वरूप लोगों का काफी पसंद आ रहा है। अंक ज्योतिष को अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं।

 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 11 मई, गुरुवार को अंक 1 वालों की दिनचर्या में बदलाव आ सकता है, इनके आय के साधन बढ़ेंगे। अंक 2 वाले कोई भी काम शुरू करने से पहले बजट का ध्यान रखें, ये घर के रिनोवेशन पर खर्च करेंगे। अंक 3 वालों को बिजनेस में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, इनकी सेहत पहले से ठीक रहेगी। अंक 4 वाले इन्वेस्टमेंट की योजनाएं बनाएंगे, इन्हें बड़ा फैसला लेने से पहले सोच-विचार करना होगा। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई पुराना मामले सामने आने से आके सम्मान को ठेस लग सकती है। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। सेहत पहले से अच्छी रहेगी। दिनचर्या में बदलाव आ सकता है। आय के साधन बढ़ेंगे। कोई रिश्तेदार घर आ सकते हैं।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालकर रखना होगा। लाइफ पार्टनर से किसी बात पर तनाव हो सकता है। पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। घर के रिनोवेशन पर खर्च होगा। परिजनों में उत्साह का वातावरण रहेगा। काम शुरू करेन से पहले बजट का ध्यान रखें।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि किसी दूसरे के दखल से घर का माहौल खराब हो सकता है। भाइयों के बीच मतभेज भी हो सकते हैं। बिजनेस में सफलता मिलेगी। सेहत पहले से ठीक रहेगी। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। मन का शांति मिलेगी। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आपकी वाणी से कोई आहत हो सकता है, इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें। बिजनेस के लिए दिन ठीक है। सेहत ठीक रहेगी। निवेश की योजनाएं बनेंगी। बड़ा फैसला लेने से पहले परिजनों से सोच-विचार करें। कुछ मामलों में असफलता मिलने से निराशा होगी।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस में कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ेगा। सरकारी नौकरी वालों को काम का बोझ अधिक रहेगा। लव लाइफ ठीक रहेगी। खान-पान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो गैस से संबंधित परेशानी हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर ही रहें तो बेहतर रहेगा।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आपका व्यवहार बदल सकता है। ससुराल पक्ष से विवाद होगा। लाइफ पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है। कोई नई जानकारी मिल सकती है। समय का सदुयपोग करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। नौकरी के लिए दिन अच्छा है। बिनजेस में नई डील हो सकती है।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आलसी न बनें। वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा। संतान से सुख मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में आना-जाना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में फायदा होगा। विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के लिए रिश्ता आ सकता है। व्यसनों से दूर रहें तो अच्छा रहेगा।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि किसी करीबी से मतभेद हो सकते हैं। समय रहते काम निपटा लें तो बेहतर होगा। बीमा, बीमा, पॉलिसी आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभ हो सकता है। विवाह में खुशी का माहौल रहेगा। इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्या रह सकती है। नौकरीपेशा के लिए दिन सामान्य रहेगा।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि छोटी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अहंकार के चलते रिश्ते खराब हो सकते हैं। कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो उसे सुलझाने की कोशिश करें। घर के मामलों में आप दखलअंदाजी न करें तो बेहतर होगा। खांसी, बुखार और गले में खराश रहेगी।


ये भी पढ़ें-

Shani Jayanti 2023: शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से हैं परेशान तो शनि जयंती पर करें ये उपाय, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट


जानें कैसी लड़कियां होती है अपने Husband के लिए Lucky?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts