28 July Ka Ank Jyotish: किसे मिलेगी बुरी खबर, किसे मिलेगी मनचाही जॉब? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष में जन्म तारीख यानी डेट ऑफ बर्थ के अंकों को जोड़कर एक मुख्य अंक निकाला जाता है, जिसे मूलांक यानी लकी नंबर कहा जाता है। ये नंबर किसी एक ग्रह से संबंधित होता है, उसी के अनुसार प्रीडिक्शन की जाती है।

 

Manish Meharele | Published : Jul 27, 2023 9:30 AM IST

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 28 जुलाई को अंक 1 वालों की योजनाएं पूरी होंगी, ये तनाव को खुद पर हावी न होने दें। अंक 2 वाले का समय सामाजिक कामों में बीतेगा, इनकी सेहत में सुधार होगा। अंक 3 वालों की मुलाकात खास लोगों से होगी, ग्रहों की स्थिति ठीक रहेगी, अंक 4 वालें संपत्ति के मामलों में परेशान होंगे, घर का माहौल ठीक रहेगा। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि किसी पर शक करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बिजनेस की योजनाओं पर काम होगा। व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देंगे। मौजूदा परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं हैं। अगर अपनी मेहनत के मुताबिक सही परिणाम न मिले तो तनाव को खुद पर हावी न होने दें।

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि काम मन लगाकर करें। थोड़ी सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। निवेश से जुड़े कार्यों को टालना उचित रहेगा। कोई अशुभ सूचना मिलने से मन निराश होगा। सामाजिक गतिविधियों में समय बीतेगा। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि निगेटिव बातों और लोगों से दूर रहें। भविष्य की योजनाओं पर काम होगा। बिजनेस में नए ऑर्डर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। घर-परिवार से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में सफल रहेंगे। ग्रहों की स्थिति बहुत ही उत्तम बन रही है। कुछ खास लोगों से मुलाकात हो सकती है।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि संपत्ति को लेकर परेशान रहेंगे। अटका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वाहन खरीदने और बेचने के लिए समय अनुकूल है। घर में भी उचित और सकारात्मक माहौल रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को और अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि अचानक कुछ बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं। क्रोध और आवेग पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। रिश्तेदारों से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपका दिन बना सकता है। बंटवारे से जुड़े विवाद को आपसी समझ से सुलझा लें। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि अनजान लोगों से संपर्क न रखें। वाहन चलाते समय सावधान रहें, दुर्घटना के योग बन रहे हैं। परिवार के साथ आवश्यक वस्तुओं की खरीदी करेंगे। युवा वर्ग को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। सेहत के मामले आपके पक्ष में रहेंगे। अनुभवी लोगों की सलाह काम आएगी।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो मामला बिगड़ सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई डील फाइनल हो सकती है। घर में मेहमानों के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आज लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। तनाव से भी राहत मिलेगी।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि गलत कामों में समय और पैसा दोनों बर्बाद होंगे। बजट को ध्यान में रखकर खर्च करें। नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। घर में किसी समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव रहेगा। पिछली गलतियों से सीखकर बेहतर निर्णय ले पाएंगे। संतान से सुख मिलेगा।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज कुछ कार्य अधूरे भी रह सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही से नुकसान हो सकता है। बिजनेस से जुड़ी योजनाएं शुरू करने के लिए दिन अच्छा है। माता-पिता की सेहत का ख्याल रखना और उनका सम्मान करना आपको आत्मिक शांति देगा। बुरी खबर मिलने से मन निराश होगा।


ये भी पढ़ें-

Padmini Ekadashi 2023: 29 जुलाई को ’लक्ष्मी-नारायण’ योग में करें पद्मिनी एकादशी व्रत, जानें विधि, मुहूर्त और पारणा का समय


Ganesh Chaturthi 2023 Date: गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन, जानें कब से होगी गणेश उत्सव की शुरूआत?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!