Aaj Ka Panchang 16 दिसंबर 2023: विनायकी चतुर्थी आज, सूर्य करेगा धनु राशि में प्रवेश, शुरू होगा खर मास

16 दिसंबर, शनिवार को विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस दिन सुस्थिर, व्याघात और हर्षण नाम के 3 योग बनेंगे। राहुकाल सुबह 09:43 से 11:02 तक रहेगा। शनिवार को सूर्य राशि बदलकर वृश्चिक से धनु में प्रवेश करेगा।

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी सूर्य गुरु ग्रह के स्वामित्व वाली राशि धनु और मीन में प्रवेश करता है तो खर मास शुरू हो जाता है। इस बार 16 दिसंबर 2023 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा, जिससे खर मास आरंभ हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2024 तक रहेगा। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

16 दिसंबर 2023 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 16 December 2023)
16 दिसंबर 2023, दिन शनिवार को अगहन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इसी दिन से खर मास भी शुरू हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2024 तक रहेगा। शनिवार को श्रवण नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे सुस्थिर नाम का शुभ योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन व्याघात और हर्षण नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 09:43 से 11:02 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
शनिवार को सूर्य राशि बदलकर वृश्चिक से धनु में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से बुध स्थित है। बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य नाम का राजयोग बनेगा। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में, शुक्र तुला राशि में, गुरु मेष राशि में, राहु मीन राशि में, सूर्य और मंगल वृश्चिक राशि में, केतु कन्या राशि में और शनि कुंभ राशि में रहेगा। शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। पूर्व दिशा में यात्रा करना पड़े तो अदरक, उड़द या तिल खाकर घर से निकलें।

16 दिसंबर के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- अगहन मास
पक्ष- शुक्ल
दिन- शनिवार
ऋतु- शीत
नक्षत्र- श्रवण
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय - 7:04 AM
सूर्यास्त - 5:39 PM
चन्द्रोदय - Dec 16 10:12 AM
चन्द्रास्त - Dec 16 9:15 PM
अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:43 PM
अमृत काल - 06:59 PM – 08:28 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:28 AM – 06:16 AM

16 दिसंबर का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 1:41 PM – 3:01 PM
कुलिक - 7:04 AM – 8:24 AM
दुर्मुहर्त - 08:29 AM – 09:11 AM
वर्ज्यम् - 08:20 AM – 09:49 AM



ये भी पढ़ें-

Vivah Panchami 2023: कब है विवाह पंचमी, क्यों मनाते हैं ये पर्व?


भगवान का नाम लिखे कपड़े पहनना चाहिए या नहीं?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी