Aaj Ka Panchang 26 नवंबर 2023: आज करें वैकुंठ चतुर्दशी व्रत-पूजा, चंद्रमा करेगा वृषभ राशि में प्रवेश

 26 नवंबर, रविवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से कालदण्ड और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से धूम्र नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन परिघ और शिव नाम के योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 04:15 से 05:36 तक रहेगा।

 

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को वैकुंठ चतुर्दशी कहते हैं। मान्यता है कि इसी दिन महादेव भगवान विष्णु को सृष्टि संचालन की जिम्मेदारी सौंपते हैं। इस बार ये तिथि 26 नवंबर, रविवार को है। इस दिन भगवान शिव और विष्णु की पूजा संयुक्त रूप से करने की परंपरा है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस दिन कईं तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

26 नवंबर 2023 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 26 November 2023)
26 नवंबर 2023, दिन रविवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दोपहर 03.53 तक रहेगी, इसके बाद पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी, जो रात अंत तक रहेगी। इस दिन वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। रविवार को भरणी नक्षत्र दोपहर 02.00 तक रहेगा, इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। रविवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से कालदण्ड और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से धूम्र नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन परिघ और शिव नाम के योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 04:15 से 05:36 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
रविवार को चंद्रमा मेष राशि से निकलकर वृषभ में प्रवेश करेगा। इस दिन गुरु मेष राशि में, राहु मीन राशि में, सूर्य, मंगल और बुध वृश्चिक राशि में, शुक्र और केतु कन्या राशि में और शनि कुंभ राशि में रहेगा। रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से निकलें।

26 नवंबर के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- कार्तिक मास
पक्ष- शुक्ल
दिन- रविवार
ऋतु- शरद
नक्षत्र- रेवती और कृत्तिका
करण- वणिज और विष्टी
सूर्योदय - 6:51 AM
सूर्यास्त - 5:36 PM
चन्द्रोदय - Nov 26 4:46 PM
चन्द्रास्त - Nov 27 6:35 AM
अभिजीत मुहूर्त - 11:52 AM – 12:35 PM
अमृत काल - 09:27 AM – 11:00 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:15 AM – 06:03 AM

26 नवंबर का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 12:13 PM – 1:34 PM
कुलिक - 2:55 PM – 4:15 PM
दुर्मुहूर्त - 04:10 PM – 04:53 PM
वर्ज्यम् - 01:50 AM – 03:24 AM


ये भी पढ़ें-

क्या है ‘पकड़ौआ विवाह’, कहां होता है, क्यों है चर्चा में?


Dev Diwali 2023: कब है देव दिवाली, इस दिन कैसे करें दीपदान? जानें विधि और शुभ मुहूर्त


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025