Aaj Ka Panchang 13 जुलाई 2023: आज करें कामिका एकादशी व्रत, दिन भर रहेंगे 3 अशुभ योग

Aaj Ka Panchang: 13 जुलाई, गुरुवार को कृत्तिका नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे लुंबक नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन शूल और गण्ड नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 02:12 से 03:52 तक रहेगा।

 

उज्जैन. हर महीने के दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। इस तरह एक पंचांग वर्ष में कुल 24 व्रत किए जाते हैं। इन सभी के नाम, महत्व और कथाएं अलग-अलग हैं। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस बार ये व्रत 13 जुलाई को किया जाएगा। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

13 जुलाई का पंचांग (Aaj Ka Panchang 13 July 2023)
13 जुलाई 2023, दिन गुरुवार को सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि शाम 06.25 तक रहेगी, इसके बाद द्वादशी तिथि रात अंत तक रहेगी। इस दिन कामिका एकादशी का व्रत किया जाएगा। गुरुवार को कृत्तिका नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे लुंबक नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा इस दिन शूल और गण्ड नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 02:12 से 03:52 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
गुरुवार को चंद्रमा वृषभ राशि में, गुरु और राहु मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में, सूर्य और बुध कर्क राशि में, मंगल और शुक्र सिंह राशि में, केतु तुला राशि में रहेंगे। गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दही या जीरा मुंह में डाल कर निकलें।

13 जुलाई के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- श्रावण
पक्ष- कृष्ण
दिन- गुरुवार
ऋतु- वर्षा
नक्षत्र- कृत्तिका
करण- बालव और कौलव
सूर्योदय - 5:53 AM
सूर्यास्त - 7:11 PM
चन्द्रोदय - Jul 13 1:52 AM
चन्द्रास्त - Jul 13 3:39 PM
अभिजीत मुहूर्त - 12:05 PM – 12:59 PM
अमृत काल - 06:21 PM – 08:02 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 AM – 05:04 AM
13 जुलाई का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 5:52 AM – 7:32 AM
कुलिक - 9:12 AM – 10:52 AM
दुर्मुहूर्त - 10:19 AM – 11:12 AM और 03:38 PM – 04:32 PM
वर्ज्यम् - 01:55 PM – 03:37 PM


ये भी पढ़ें-

Sawan 2023: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें ये 5 बातें


Shiv Bhajan Lyrics: ‘सुबह-सुबह ले शिव का नाम’ सावन में रोज ऐसे ही 10 भजनों से करें दिन की शुरूआत, बनी रहेगी महादेव की कृपा


Sawan Shivratri 2023: कब है सावन की शिवरात्रि, क्यों खास है ये तिथि, जानें इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts