Aaj Ka Panchang 23 मई 2023: आज करें अंगारक चतुर्थी व्रत, 2 शुभ और 2 अशुभ योगों में बीतेगा दिन

23 मई, मंगलवार को पहले आर्द्रा नक्षत्र होने से चर और इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा शूल और गण्ड नाम के 2 अन्य अशुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 3:42 से शाम 5:21 तक रहेगा।

 

Manish Meharele | Published : May 22, 2023 7:29 AM IST / Updated: May 23 2023, 09:01 AM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश की पूजा का विधान है। जिस दिन चतुर्थी तिथि मंगलवार को होती है, उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। इस बार ये संयोग 23 मई को बन रहा है। अंगारक चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ मंगलदेव की पूजा का भी विधान है। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

23 मई का पंचांग (Aaj Ka Panchang 23 मई 2023)
23 मई 2023, दिन मंगलवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पूरे दिन रहेगी। मंगलवार को चतुर्थी तिथि होने से ये अंगारक चतुर्थी भी कहलाएगी। मंगलवार को आर्द्रा नक्षत्र दोपहर 12.38 तक रहेगा, इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। मंगलवार को पहले आर्द्रा नक्षत्र होने से चर और इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा शूल और गण्ड नाम के 2 अन्य अशुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 3:42 से शाम 5:21 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
मंगलवार को चंद्रमा और शुक्र मिथुन राशि में, गुरु, राहु और बुध मेष राशि में, सूर्य वृषभ राशि में, शनि कुंभ राशि में, मंगल कर्क राशि में और केतु तुला राशि में रहेगा।

23 मई के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- ज्येष्ठ
पक्ष- शुक्ल
दिन- मंगलवार
ऋतु- ग्रीष्म
नक्षत्र- आर्द्रा और पुनर्वसु
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय - 5:46 AM
सूर्यास्त - 7:00 PM
चन्द्रोदय - May 23 8:27 AM
चन्द्रास्त - May 23 10:39 PM
अभिजीत मुहूर्त – 11:56 AM – 12:49

23 मई का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 9:05 AM – 10:44 AM
कुलिक - 12:23 PM – 2:02 PM
दुर्मुहूर्त - 08:25 AM – 09:18 AM, 11:18 PM – 12:01 AM
वर्ज्यम् - 01:52 AM – 03:38 AM


ये भी पढ़ें-

Nautapa 2023 Upay: 25 मई से शुरू होगा नौतपा, ये उपाय करने से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, हर परेशानी होगी दूर


Apshakun: दर्पण का टूटना अशुभ क्यों, किस बात का संकेत है ये?


Angarak Chaturthi 2023 Upay: अंगारक चतुर्थी 23 मई को, ये उपाय बचा सकते हैं आपको मंगल के प्रकोप से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो