Nautapa 2024: सूर्य कब करेगा रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, कब से कब तक रहेगा नौतपा, इस दौरान क्या उपाय करें?

Nautapa 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य वृष राशि में होता है तो इस दौरान वो रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस नक्षत्र में सूर्य लगभग 15 दिन तक रहता है। इसके शुरूआती 9 नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है।

 

Manish Meharele | Published : May 23, 2024 7:51 AM IST

Nautapa 2024 Details: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसकी किरणें लंबवत होकर सीधे पृथ्वी पर आती है, जिससे यहां का तापमान बढ़ जाता है। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में लगभग 15 दिन तक रहता है। इसके शुरूआती 9 दिनों को नौतपा कहते हैं। ज्योतिष में नवतपा को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। जानें इस बार नौतपा कब से कब तक रहेगा इससे जुड़ी कुछ खास बातें…

कब से कब तक रहेगा नौतपा 2024? (Nautapa 2024 Date)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार सूर्य 25 मई, शनिवार से 8 जून, शनिवार तक रोहिणी नक्षत्र में रहेगा। यानी 25 मई से ही नौतपा की शुरूआत हो जाएगी जो 3 जून तक रहेगा। इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी। नौतपा को मानसून का गर्भकाल भी कहा जाता है यानी नौतपा की गर्मी से होने वाले बारिश का अनुमान लगाया जाता है।

आंधी-तूफान और बारिश का योग
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, इस बार नौतपा में आंधी-तूफान, गर्मी और वर्षा का प्रभाव रहेगा। मेघों का निवास तटीय क्षेत्र पर होने से कहीं अधिक तो कहीं खंड वर्षा का योग बन रहा है। कृषि संबंधित कामों में नुकसान हो सकता है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में उछाल आ सकता है। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जिसमें सूर्य का आगमन होने से वर्षा जल के आगमन का भी अनुमान लगाया जाता है।

नवतपा में करें ये उपाय (Nautapa 2024 Upay)
- नवतपा के दौरान रोज सुबह जल्दी उठकर सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं।
- नवतपा में प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करें और कपूर व चंदन का लेप लगाएं।
- नवतपा में रोज शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाने से महादेव की कृपा भी हमेशा बनी रहती है।
- नवतपा ठंडे पानी और शरबत का दान राहगीरों को करना चाहिए। इसके अलावा छाते का और जूते-चप्पल का दान भी करें।

 

ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज: क्या भगवान शिव भांग और चिलम पीते हैं?


Panch Badri Temple: कहां हैं ‘पंच बद्री मंदिर’, क्या है इनकी मान्यता, किन ग्रंथों में मिलता है इनका वर्णन?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
Sanjay Singh : 'UP Police Bharti में नवजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़' #Shorts
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा