Weekly Horoscope 28 July To 3 August 2025: खत्म होगा मंगल-केतु का अशुभ योग, कैसा बीतेगा सप्ताह? जानें वीकली राशिफल से

Published : Jul 27, 2025, 10:02 AM IST

साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025: जुलाई के अंतिम सप्ताह में मंगल ग्रह सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। इससे सिंह राशि में बना मंगल-केतु का अशुभ योग खत्म हो जाएगा। इसका असर सभी राशि के लोगों पर होगा।

PREV
113
साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

Weekly Rashifal 5th Week Of July 2025: जुलाई 2025 का अंतिम सप्ताह में सबसे बड़ा राशि परिवर्तन मंगल ग्रह का होगा, जो 28 जुलाई को सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। ऐसा होते ही मंगल-केतु की युति खत्म हो जाएगी, जिससे कारण पिछले काफी समय से अग्नि संबंधित दुर्घटनाएं हो रही थीं। मंगल के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर असर होगा। साप्ताहिक राशिफल से जानें आने वाले 7 दिन किस राशि के लिए कैसे रहेंगे…

213
मेष साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा, जहां आपकी बहुत तारीफ होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई बड़ी डील इस सप्ताह में हो सकती है। नौकरी की स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर टकराव की स्थिति बनेगी लेकिन ये स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी।

313
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह कामकाज की अधिकता की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। युवा अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। नौकरी में सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें।

413
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। नसों में खिंचाव और दर्द रह सकता है। रुपए-पैसे से संबंधित किसी भी प्रकार की उधारी ना करें। नौकरी में अधिकारी किसी बात पर आपसे नाराज हो सकते हैं। युवा करियर को लेकर चिंतित रहेगी। लव लाइफ ठीक-ठाक रहेगी।

513
कर्क साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह संपत्ति को लेकर भाइयों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। ऑफिस में खींच-तान की स्थिति बनी रहेगी। नौकरी में ट्रांसफर के योग भी बन सकते हैं। पैसों को लेकर हाथ तंग रहेगा, ना चाहते हुए भी किसी से पैसा उधार लेना पड़ सकता है। संतान पर नजर रखें।

613
सिंह साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह परिवार के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। समाज में मान-सम्मान भी बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेंगी, जिससे लोग आपसे जलन महसूस करेंगे।

713
कन्या साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह आपकी प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। विद्यार्थियों को मनचाही सफलता मिलने से खुशी होगी। युवाओं को करियर में सक्सेस मिलने के योग बनेंगे। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो भविष्य में आपके काम आएगा।

813
तुला साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

अगर आप किसी दुविधा में है तो इस सप्ताह आपको उसका समाधन मिल सकता है। सामाजिक कार्यों में आपके योगदान की सराहना होगी। परिवार में सभी लोग आपका सम्मान करेंगे। प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों को धन लाभ होगा। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

913
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय घूमने-फिरने में व्यर्थ होगा। कोई बुरी खबर भी इस दौरान मिल सकती है। नौकरी में ना चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ेंगे। बिजनेस में तनाव बना रहेगा। सप्ताह के अंत तक थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। विवादों से दूर रहने का प्रयास करें।

1013
धनु साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह आपको कोई मंहगा उपहार अपने पार्टनर से मिल सकता है। सुख-सुविधाओं पर काफी पैसा खर्च होगा। पैसों का लेन-देन सोच-समझकर करें। परिवार में किसी की सेहत अचानक बिगड़ सकती है, जिसके चलते अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे। साझेदारी के बिजनेस में पारदर्शिता रखें।

1113
मकर साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह आप पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। संतान के कारण परेशानी हो सकती है। कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं जिससे आपका तनाव बढ़ सकता है। प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर टकराव की स्थिति बनेगी। पैरों में दर्द व सूजन की समस्या परेशान कर सकती है।

1213
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह जल्दबाजी में आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। बिजनेस से जुड़ी किसी यात्रा पर जा सकते हैं। घर में कोई धार्मिक प्रोग्राम हो सकता है। इस सप्ताह आप पैसों के मामले में रिस्क लेने से परहेज करें। गलत खानपान के कारण पेट खराब रह सकता है। संयमित आहार लें।

1313
मीन साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025

इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। किसी ऑफिशियल यात्रा का भी आर्डर मिल सकता है। बीमा, इनकम टैक्स आदि से जुड़े क्षेत्र में कार्यरत लोगों को बेहतरीन लाभ मिलने वाला है। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। बदलते मौसम की वजह से एलर्जी हो सकती है। खान-पान पर नियंत्रण रखें।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Read more Photos on

Recommended Stories