
Makar Rashi Par shani ki dasha 2026: शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है जिसमें व्यक्ति को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैसा, सेहत अनेक मामलों में समस्याएं आती रहती हैं। साल 2026 मकर राशि वालों के लिए बहुत ही खास रहेगा क्योंकि पिछले ही साल इनकी शनि की साढ़ेसाती खत्म हुई है। पिछले समय से इनके जीवन में जो परेशानियां चली आ रही है तो वह इस साल खत्म हो सकती है। आगे जानिए साल 2026 में शनि ग्रह मकर राशि पर कैसा असर डालेगा…
ये भी पढ़ें-
Shani Vrischik Rashifal 2026: अच्छा या बुरा, शनि कैसा असर डालेगा वृश्चिक राशि पर?
साल 2026 की शुरूआत मकर राशि वालों के लिए बहुत ही शानदार रहने वाली है। पिछले कईं सालों से ये जिन परेशानियों का सामना कर रहे थे, वे खत्म हो सकती हैं। सेहत भी पहले से अच्छी रहेगी। परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। अगर कहीं पैसा डूबा हुआ है तो वह भी मिल सकता है। इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें मनचाहा रोजगार मिलने के योग बनेंगे। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। कोई नन्हा सदस्य भी परिवार में आ सकता है। लव लाइफ के मसले सुलझ सकते हैं। पैसों की तंगी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
Shani Dhanu Rashifal 2026: शनि की ढैय्या करेगी बेहाल, धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये साल?
ज्योतिषियों के अनुसार, 27 जुलाई से 11 दिसंबर 2026 तक शनि वक्री स्थिति में रहेगा यानी टेढ़ी चाल चलेगा। इस दौरान सेहत को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। जो लोग पहले से बीमार हैं वे समय-समय पर अपना चेकअप करवाते हैं। पैसों के मामलों में दूसरों पर भरोसा न करें और किसी भी कागज पर बिना पढ़े साइन न करें। हालांकि कोई बड़ा नुकसान इस समय भी इन्हें नहीं होगा।
1. घर में शनि यंत्र की स्थापना करें और फिर इसे कागज पर बनाकर ताबीज में शरीर पर भी धारण कर सकते हैं।
2. हर शनिवार हनुमानजी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे भी आपको लाभ होगा।
3. प्रत्येक शनिवार उड़द की खिचड़ी का भोग शनिदेव को लगाएं स्वयं भी यही खाएं।
4. अमावस्या तिथि पर कुष्ठ रोगियों को कपड़े, जूते-चप्पल आदि चीजों का दान करें।
5. अपने अधीन काम करने वाले लोगों का सम्मान करें, उन पर क्रोध करने से बचें।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।