साप्ताहिक लव राशिफल 6 से 12 मार्च 2023: इन 3 राशि वालों का पार्टनर से होगा विवाद, किसे मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट?

मार्च 2023 का दूसरा सप्ताह कई राशि वालों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव ला सकता है क्योंकि लव लाइफ को प्रभावित करने वाला ग्रह शुक्र बहुत ही जल्दी अपनी उच्च राशि मीन से निकलकर मेष में प्रवेश करने वाला है।

 

Manish Meharele | Published : Mar 5, 2023 4:12 AM IST

उज्जैन. हर व्यक्ति अपनी लव लाइप को लेकर काफी सीरियस रहता है क्योंकि इसका असर लाइफ के अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ता है। ज्योतिषियों के अनुसार, वैसे तो हर ग्रह हमारे जीवन पर असर डालता है, लेकिन शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो लव लाइफ पर सबसे ज्यादा असर डालता है। वर्तमान में ये ग्रह मीन राशि में गुरु के साथ युति बना रहा है। बहुत ही जल्दी ये ग्रह राशि बदलने वाला है। इसका असर सभी से सबकी राशि में दिखाई देने लगेगा। ये सप्ताह (6 से 12 मार्च 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग दारुवाला से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका बनावटी स्वभाव आपके प्रिय को ठेस पहुंचा सकता है। क्योंकि आप दूसरों से इस तरह खुलकर बात कर रहे हैं जिससे आपके प्रेमी के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा होगी, जिससे आप बाद में परेशानी में पड़ सकते हैं। इस सप्ताह आपको आर्थिक खर्चों को ध्यान में रखकर चलने की सख्त हिदायत दी जाती है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस सफर में आप दोनों को एक-दूसरे के करीब आने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ सकता है।

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही असमंजस की स्थिति आपके जीवन में थकान और उदासी बढ़ा सकती है। इससे न केवल आप परेशान होंगे बल्कि आपका प्रेमी भी आपकी इस हालत को देखकर तनाव में आ सकता है। किसी छोटी-सी बात को लेकर आपके जीवनसाथी द्वारा पूर्व में बोला गया कोई झूठ इस सप्ताह आपके सामने आकर आपको ठेस पहुँचा सकता है। इससे आपके वैवाहिक जीवन में भी नकारात्मकता आएगी, जो इस दौरान आपके वश में नहीं रहेगी।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों में जोश और रोमांस की कमी महसूस करेंगे, जिससे आप न चाहते हुए भी अपने साथी को दुखी कर सकते हैं। साथ ही प्रेमी की यह नाराजगी आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आपके तनाव में वृद्धि का मुख्य स्रोत बनेगी। इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपके बारे में या वैवाहिक जीवन के बारे में सारी ख़राब बातें आपको बता सकता है। जिससे आपको ठेस पहुंचेगी, साथ ही आपके मन में अपने साथी के प्रति कई तरह के नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आपको उन सभी इच्छाओं को दूर रखना होगा जिससे आपको लगता है कि आपका प्रेमी आपसे दूर जा सकता है। ऐसे में आप शांति से बैठकर अपने प्रेमी से इस बारे में बात कर सकते हैं। इससे प्रेमी को आपसे संवाद करने में मदद मिलेगी। यह सप्ताह आपके जीवन में बरसात के मौसम की तरह रहेगा, जब आपके जीवन में रोमांस और प्यार की कोई कमी नहीं होगी। इस समय आपका और आपके जीवनसाथी का बेशुमार प्यार आपके वैवाहिक जीवन में ऐसे कई यादगार पल लेकर आएगा।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके अनुभव से बेहतर सलाह लेगा, लेकिन आप उन्हें संतुष्ट करने में असफल रहेंगे। जिसका नकारात्मक असर आप दोनों के निजी प्रेम संबंधों पर साफ दिखाई देगा। इस सप्ताह आप अपने वैवाहिक जीवन में चल रही अजीबोगरीब और ख़राब परिस्थितियों से परेशान हो सकते हैं। आपके और जीवनसाथी के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव साफ दिखाई देगा। लेकिन इस समय आपको यह समझने की जरूरत होगी कि आप अपने जीवनसाथी से कितना भी झगड़ लें, लेकिन आप एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और आपको यह भूलने की जरूरत नहीं है।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों की गंभीरता के बारे में सोचना होगा जिसके बारे में आप पूरी तरह से लापरवाह थे। क्योंकि संभावना है कि आपके और आपके प्रेमी के बीच आपके परिवार के सदस्यों की अचानक एंट्री आपके रिश्ते में तनाव पैदा कर सकती है। इसलिए जहां तक हो सके अपने प्रेम संबंधों के बारे में परिजनों को न बताएं। इस सप्ताह आपको अपने दांपत्य जीवन में थोड़ा अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी। मुमकिन है कोई बाहरी व्यक्ति आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरी बनाने की कोशिश करें।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि आपकी प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपने प्यारे और मीठे बोलों से अपने प्रिय को रिझाने की कोशिश करेंगे और उसमें आपको सफलता मिलेगी, जिससे वह आपसे प्रसन्न होंगे। क्योंकि इस समय ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी इसलिए इस शुभ समय का भरपूर लाभ उठाएं। यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के कार्यक्षेत्र में प्रगति के योग बना रहा है। जिससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। सप्ताह के अंत में रोमांटिक डिनर की योजना बनाएं।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह समय की कमी के कारण आप फोन पर ही अपने पार्टनर से हर बात करते नजर आएंगे, जिससे संभव है कि आपका प्रेमी आपसे कुछ गलत भी कर ले। इस गलतफहमी या किसी गलत मैसेज का असर आपके संबंधों पर भी हो सकता है। बेहतर यही होगा कि आप अपने प्रिय से कम से कम फोन पर बात करें। इस सप्ताह संभव है कि आपका जीवनसाथी सार्वजनिक रूप से आपका अपमान करे, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे। ऐसे में आपको शुरू से ही इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप ऐसा कुछ भी न करें जिससे यह समस्या पैदा हो।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने प्रिय को नाराज़ करने के लिए अचानक किसी तरह का मज़ाक कर सकते हैं या उन्हें जलन महसूस करा सकते हैं, जिससे आपका प्रेमी दुखी होगा। हालांकि जल्द ही आप मजाक खत्म कर अपने प्रेमी को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने पार्टनर को इस जोक के बारे में बताएं, उनसे माफी मांगें और जरूरत पड़ने पर उन्हें बाहर खाने पर ले जाएं। इस सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में किसी पड़ोसी या करीबी का अत्यधिक हस्तक्षेप आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह पतियों के बीच कुछ समस्या पैदा कर सकता है। लेकिन बावजूद इसके मन में सकारात्मकता बढ़ने से आप अपने और जीवनसाथी के बीच के बंधन को बेहतर कर पाएंगे। इससे आपका यह खूबसूरत रिश्ता और मजबूत होता नजर आएगा। कार्यस्थल पर चल रहे तनाव के कारण आप अपने साथी को आवश्यक समय नहीं दे पाएंगे। जिससे मुमकिन है कि आपका पार्टनर आपको गलत समझे और आपसे दूर जाने के बारे में भी सोचे। इस हफ्ते आपको अपने वैवाहिक जीवन में कुछ प्रतिकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है क्योंकि इस समय आपके प्रिय का कोई भाई आपके प्रेम में बाधा डाल सकता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखते हुए अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। इस सप्ताह संभावना है कि आपके जीवनसाथी अनजाने में कुछ ऐसा कर दें जिससे आप उनसे नाराज़ हो जाएं। लेकिन इस दौरान जीवनसाथी पर अपना गुस्सा जाहिर करना उल्टा पड़ सकता है। मुमकिन है पार्टनर आपको फीडबैक देते समय कुछ गलत बोलें। इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह मुमकिन है कि प्रेम में पड़े लोगों को अपने रिश्ते को लेकर इतना बड़ा फैसला लेना पड़े, जिसके लिए आप अभी तक तैयार नहीं थे। यह फैसला लव मैरिज का भी हो सकता है इसलिए हर स्थिति को नकारात्मक रूप से आंकने की जगह शांति से किसी भी फैसले पर पहुंचना आपके लिए उचित रहेगा। मुमकिन है कि अपनी अन्य ज़िम्मेदारियों के कारण इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। जिससे आपका मन कुछ उदास हो सकता है।



ये भी पढ़ें-

Vikram Samvat 2080: कैसे शुरू हुआ विक्रम संवत्, किसने शुरू किया, क्या ये अंग्रेजी कैलैंडर से भी 57 साल आगे है?


Palmistry: कहीं आप भी तो नहीं होने वाले ‘अकाल मृत्यु’ का शिकार, जान सकते हैं हथेली की इस रेखा से


Traditions Of Holi: ये हैं होली से जुड़ी 5 सबसे खतरनाक परंपराएं, जरा-सी चूक ले सकती है किसी की भी जान


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
Delhi Water Crisis : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक
जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून