साप्ताहिक लव राशिफल 8 से 14 मई 2023: लव पार्टनर से कौन रहेगा परेशान-किसे मिलेगा रोमांस का मौका? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Weekly Love Rashifal May 2023: लव लाइफ को प्रभावित करने वाला ग्रह शुक्र 2 मई को राषि बदलकर वृषभ से मिथुन में आ चुका है। इसका प्रभाव सभी राशि वालों लोगों की लव लाइफ पर किसी न किसी रूप में दिखाई देगा।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह हमारे जीवन पर असर डालते हैं। इन ग्रहों के हमारे जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से कनेक्टिविटी होती है। उसी तरह शुक्र ग्रह का प्रभाव हमारी लव लाइफ पर होता है। ये ग्रह पिछले दिनों वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में आ चुका है। शुक्र ग्रह के राशि बदलने से सभी लोगों की लव लाइफ पर इसका असर देखने को मिलेगा। ये सप्ताह (8 से 14 मई 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। ऐसा करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। मन में कुछ शंकाएं आ सकती हैं, जिनका समाधान समय रहते हो जाएगा। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यो की जांच जरूर करें।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपकी लव लाइफ ठीक रहेगी। दूसरों की बातों से ज्यादा एक-दूसरे की बातों पर विश्वास करें। भरोसा ही प्रेम की नींव है। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। प्रेमियों के लिए भी ये सप्ताह ठीक रहेगा।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह प्रेम संबंधों के कारण आपकी प्रतिष्ठा धूमिल सकती है। आपको सीक्रेट बातें सभी लोगों को पता चल सकती है, जिसका असर आपके निजी जीवन पर भी होगा। यदि आप विवाहित हैं तो दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित न हो, नहीं तो बाद पछताना पड़ेगा।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लव लाइफ की परेशानियां खत्म होंगी। यदि कोई परेशानी लंबे समय से चल रही है तो वह भी दूर होगी। प्रेम संबंधों के लिए ये समय ठीक नहीं है। इसका बुरा प्रभाव आपकी मान-प्रतिष्ठा पर भी होगा। अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर अन्य बातों पर ध्यान लगाएं।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लव लाइफ ठीक रहेगी। पति-पत्नी एक-दूसरे पर विश्वास करेंगे और मन की बातें शेयर भी करेंगे। लेकिन किसी तीसरे को ये बातें न बताएं वरना बात बिगड़ सकती है। दूसरे लोग आपकी लव लाइफ को डिस्टर्ब कर सकते हैं, ऐसा होने से रोकें।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका जीवन साथी आपके बेवजह की मांग कर सकात है, जिससे परेशानी होगी और लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। पार्टनर की बातों को बिना सोचे-समझे हां न करें। आपको प्रेम संबंधों में रोमांस को किनारे करना होगा।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह इस सप्ताह आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं जिसमें आपके जीवनसाथी की मर्जी भी शामिल रहेगी। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसका काफी समय से आपको इंतजार था। युवाओं के लिए भी ये सप्ताह दिल धड़काने वाला रहेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि आपका लवमेट आपको बातें करते हुए खुशी का अनुभव करेगा। आप भी प्यार के सागर में डुबकी लगाते हुए नजर आएंगे। पार्टनर आपका मानसिक रूप से साथ देगा और आने वाले भविष्य की नींव तैयार करेगा। ये सप्ताह आपके लिए काफी खास रहेगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपकी कोई नया पार्टनर मिल सकता है, लेकिन पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। किसी पुराने मित्र, साथी या प्रेमी को किसी और के साथ देखकर आप थोड़े दुखी हो सकते हैं। आपको अपना दिल बड़ा रखना होगा और भविष्य के बारे में सोचना होगा।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह विवाहित लोग अपने पार्टनर को देखकर सभी परेशानी भूल जाएंगे। पार्टनर का हंसता हुआ चेहरा तनाव से मुक्ति दिलाएगा। बृहस्पति पंचम भाव में स्थित है जिससे इस राशि के लोगों की लव लाइफ में खुशियां बनी रहेंगी और ये एक खास आकर्षण महसूस करेंगे।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं लव लाइफ के लिए ये सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। प्रेमी अपना प्यार पाने में असफल हो सकते हैं। वहीं मैरिड कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। जीवनसाथी की जरूरतों को नजरअंदाज न करें, नहीं तो विवाद काफी बढ़ सकता है।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने पार्टनर की नाजायज मांगों को ना कहना सीखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपके लिए ये एक बड़ी मुसीबत बन सकती है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपनी लव लाईफ जैसे-तैसे मैनेज करने में सफल रहेंगे।



ये भी पढ़ें-

Vat Savitri Vrat 2023 Date: कब किया जाएगा वट सावित्री व्रत? जानें सही डेट, महत्व और कथा


Jyestha month 2023: 6 मई से 4 जून तक रहेगा ज्येष्ठ मास, इस दौरान क्या करें-क्या नहीं?


Mangal Gochar May 2023: 10 मई को मंगल बदलेगा राशि, 4 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, जानें किसे क्या मिलेगा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave