2022 Kawasaki Z650rs भारत में लॉन्च, दमदार बाइक के लिए चुकानी होगी बस इतनी कीमत

न्यू 2022 Kawasaki Z650RS में  649 सीसी ट्विन-सिलेंडर मोटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें पावर जनरेशन 8,000 आरपीएम पर 67 BHP और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम के Equal हैं। राजधानी दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 6.65 लाख रुपए है। 

ऑटो डेस्क। कावासाकी इंडिया मोटर्स ने देश में 2022 Z650RS मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है, 2022 कावासाकी Z650RS को कुछ हफ्ते पहले ग्लोबली लॉन्चिंग की गई थी, इसके कुछ हफ्तों बाद ही ये दमदार बाइक भारत के बाजारों में बिक्री के लिए उतारी  गई है। इस रेट्रो-स्टाइल बाइक के दो कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। इस बाइक को  कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में पेश किया गया है। दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 6.65 लाख रुपए है। 

कावासाकी Z650RS में हैं शानदार फीचर
कावासाकी इंडिया मोटर्स ने न्यू 650 CC कावासाकी Z650 naked motorcycle थीम पर बेस्ड है। नई Z650RS बाइक कंपनी के Kawasaki Z1 से इंस्पायर है। इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन थीम में एक गोल एलईडी हेडलैंप, नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक डिजिटल रीडआउट के साथ एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें स्लिम पिनस्ट्रिप फ्यूल टैंक रेट्रो स्टाइल को और दमदार बनाता है।  

 

Latest Videos

नई कावासाकी Z650RS की खासियत
नई कावासाकी Z650RS में  649 सीसी ट्विन-सिलेंडर मोटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें पावर जनरेशन 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम के साथ समान हैं। 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ सस्पेंशन सेट-अप दिया गया है। ब्रेकिंग परफॉरमेंस की बात करें तो इस बेहद दमदार बाइक के फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क दी गई है, जो इसे तत्काल ब्रेक लगाने में सहायक हैं। इसमें डुअल-चैनल दी गई हैं। 

इस महीने मिल सकती है डिलीवरी
Z650 की तुलना करें तो न्यू 2022 Kawasaki Z650RS रेट्रो डिजाइन लगभग 41,000 रुपए अधिक महंगी है। इस मोटरसाइकिल को देश में मौजूद 29 डीलरों के पास बुक किया जा सकता है। कावासाकी कंपनी का कहना है कि वह नवंबर के अंतिम सप्ताह से या इस साल दिसंबर की शुरुआत में मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू कर देगी। इसका मतलब है कि बाइक राइडिंग के शौकीनों को इस दमदार बाइक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए लीटर को कर गया क्रॉस
Mahindra XUV700 की शुरू हुई डिलीवरी, सबसे पहले इस शख्स को सौंपी Javelin Edition की चाबी
कभी नहीं होगा गाड़ी का टायर पंक्चर, बस इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे बढ़ाएं वाहन के पहियों की उम्र
18 साल के हो गए हों तो बस इतने खर्च में घर बैठे बनवाएं लायसेंस, देखें पूरी प्रोसेस

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal