Auto Expo 2023 में जाने से पहले पॉकेट, पर्स या बैग से निकालकर रख दें ये चीजें, अंदर ले जाना मना है

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला लगा हुआ है। 'द मोटर शो' में तीसरे दिन 13 जनवरी से आम लोगों की एंट्री है। 18 जनवरी तक वे हर दिन चमचमाती और एक से बढ़कर एक गाड़ियों का दीदार कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : इंडिया ऑटो एक्सपो मार्ट 2023 का पहला दिन शानदार रहा। तीन साल बाद शुरू हुए इस ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। आज इस मोटर शो का दूसरा दिन है। पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दबदबा रहा। 59 से ज्यादा गाड़ियां लॉन्च और अनवील की गईं। बुधवार का दिन यानी 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रिजर्व है। लेकिन शुक्रवार यानी 13 जनवरी से मोटर शो में आम लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी, जो 18 जनवरी तक चलती रहेगी। अगर आप भी इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं तो बता दें कि इस शो में कुछ चीजों पर बैन लगाया गया है। यहां जाते वक्त इन चीजों को भूलकर भी ले जाने की गलती न करें. आइए जानते हैं...

13 जनवरी से आप भी जा सकेंगे ऑटो एक्सपो देखने
ऑटो एक्सपो 2023 13 जनवरी से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो BookMyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। 750 रुपए का टिकट है, जो आगे के दिनों में थोड़ा कम भी हो जाएगा। ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है।

Latest Videos

ऑटो एक्सपो में आपको ये सुविधाएं मिलेंगी
ऑटो एक्सपो में आम जनता के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। आपको मेडिकल, शौचालय, पार्किंग और खाने-पीने की व्यवस्था मिलेगी। बता दें कि इंडिया मार्ट में करीब 8,000 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है।

ऑटो एक्सपो में भूलकर भी न ले जाएं ये सामान
ऑटो एक्सपो में कई चीजों पर बैन लगाया गया है। इसके साथ हॉल में एंट्री नहीं है। इसका मतलब अगर आपके बैग में ये सामान हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। जिन चीजों को मोटर शो में ले जाने से बैन किया गया है, उनमें पालतू जानवर, बाहर का खाना, अनाधिकृत साइकिल, स्केट बोर्ड, रोलर स्केट, बोतलबंद पानी, शराब, नुकीली चीजें, लाइटर, माचिस, हथियार, गोला-बारूद और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ हैं।

इसे भी पढ़ें
Photos में ऑटो एक्सपो का पहला दिन : Maruti से Hyundai तक 59 प्रोडक्ट्स पेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहा दबदबा

Auto Expo 2023 में TATA की 5 कार, पांचों दमदार, Photos देख हो जाएंगे फैन


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti