Auto Expo 2023 का काउंटडाउन शुरू : जानें शो की टाइमिंग से लेकर टिकट तक सबकुछ

भारत में हर दो साल पर ऑटो एक्सपो का आयोजन होता है। साल 2020 में आखिरी बार यह आयोजित की गई थी। कोविड के चलते 2022 में इसका आयोजन नहीं किया गया था। यही कारण है कि यह इस साल 2023 में आयोजित की जा रही है।

ऑटो डेस्क : करीब 3 साल बाद होने जा रहे देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले Auto Expo 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे इस मेले में अब कुछ घंटे का ही वक्त बचा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida ) स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन होगा और यह शो 18 जनवरी तक चलेगा। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भी यह ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो होगा। इस एक्सपो में तमाम देसी-विदेशी कार और टू-व्हीलर कंपनियां शामिल होने जा रही हैं। इसमें एक से बढ़कर एक धांसू कार और बाइक देखने को मिल सकती हैं। अगर आप इस एक्सपो में शामिल होना चाहते हैं तो यहां जानें इससे जुड़ी हर डिटेल्स..

कब और कहां आयोजित हो रहा ऑटो एक्सपो 2023 
ऑटो इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट्स उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है। नई दिल्ली (New Delhi) के प्रगति मैदान में भी इस ऑटो एक्सपो कके कंपोनेंट्स शो आयोजित किए जा रहे हैं। इस मोटर शो की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रहा है और 18 जनवरी को इसका समापन होगा। 11-12 जनवरी को सो सिर्फ मीडियाकर्मियों के लिए रिजर्व रहेगा और 13 से 18 जनवरी तक यह शो आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इंडिया एक्सपो मार्ट में कुल 14 प्रदर्शनी हॉल है। जिसमें काफी एक्टिविटीज और खाने पीने की चीजों की व्यवस्था भी रहेगा। इस मार्ट में 3 इंट्री गेट और 3 एग्जिट गेट हैं।

Latest Videos

शो की टाइमिंग क्या होगी
ऑटो एक्सपो शो में जाना चाहते हैं तो 13 जनवरी से जा सकेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आप मोटर शो का लुत्फ उठा सकते हैं। वीकेंड पर इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। शो के आखिरी दिन यानी 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इसकी टाइमिंग रहेगी। 

कहां से बुक करें टिकट, यह कितने का मिलेगा
ऑटो एक्सपो में शामिल होने जाना चाहते हैं तो हर दिन के हिसाब से इसका रेट अलग-अलग है। 13 जनवरी को 750 रुपए टिकट की कीमत है। 14 और 15 जनवरी को 475 रुपए टिकट की कीमत होगी। वहीं, इसके बाद 350 रुपए का टिकट मिलेगा। पांच साल तक के बच्चों का टिकट फ्री रहेगा। आप BookMyShow से टिकट बुक कर सकते हैं। 

ऑटो एक्सपो तक कैसे पहुंचे
जिस जगह ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है, वह सड़क और मेट्रो दोनों मार्गों से पूरी तरह कनेक्टेड है। दिल्ली एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह 50 किलोमीटर की दूरी पर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन यहां से 41 किमी दूर है। मेट्रो या सड़क रास्ते से भी आप यहां पहुंच सकते हैं। मोटर शो के आयोजन स्थल से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है। नोएडा सेक्टर 51 आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां तक पहुंच सकते हैं। अगर किसी दूसरी जगह से आ रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप से मदद ले सकते हैं।

कौन-कौन सी कंपनी आ रही हैं
देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में मारुति सुजुकी, बीवाईडी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी तमाम दिग्गज कंपनियां आ रही हैं। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां शो में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं। वहीं, टू- व्हीलर्स में देश की सभी लोकप्रिय टू व्हीलर ब्रांड्स शामिल हो रही हैं। Tork Motors, Joy e-bike, Matter, Godawari Electric, Hop Electric, Ultraviolette Automotive भी इस शो का हिस्सा होंगी।

एक से बढ़कर एक कार लॉन्च होंगी
इस मोटर सो में हुंडई आयोनिक 5, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, किआ कार्निवल, किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट, एमजी एयर ईवी, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट, टोयोटा जीआर कोरोला, टाटा पंच ईवी, टाटा सफारी फेसलिफ्ट, मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, बीवाईडी सील ईवी समेत एक से बढ़कर एक धांसू कारें लॉन्च की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में नहीं दिखाई देंगी मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी जैसी कंपनियां, जानें क्यों

Auto Expo 2023 में दिख सकती हैं एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, खूबियां हैरान करने वाली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts