
टेक न्यूज : किसी भी गाड़ी की उम्र लंबी हो, इसके लिए जरूरी है कि उसमें सही इंजन ऑयल (Engine Oil) का इस्तेमाल होता रहे। इंजन ऑयल जितनी अच्छी क्वालिटी का होता है, गाड़ी की परफॉर्मेंस भी उतनी ही अच्छी आती है। इंजन ऑयल खत्म होने से पहले ही या फिर एक तय समय के बाद गाड़ी मैकेनिक इंजन ऑयल को बदलने की सलाह सबसे पहले देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह इंजन ऑयल क्या होता है? यह गाड़ी के लिए इतना जरूरी क्यों होता है? इंजन ऑयल कितने प्रकार के होते हैं? आइए जानते हैं इन सभी के जवाब..
कितने तरह के होते हैं इंजन ऑयल
इंजन ऑयल तीन तरह के होते हैं। सिंथेटिक, हाफ-सिंथेटिक और मिनरल इंजन ऑयल। इन ऑयल की पहचान उनके ऑयल ग्रेड से की जाती है। तीनों तरह के ग्रेड में बहुत बड़ा अंतर होता है। आपकी गाड़ी के लिए कौन सा ऑयल बेस्ट रहेगा, इसके बारे में किसी मैकेनिक या डीलर से भी जानकारी ली जा सकती है।
मिनरल इंजन ऑयल
ज्यादातर कारों और बाइकों के लिए मिनरल इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन ऑयल गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा होने या फिर बहुत ज्यादा फ्रिक्शन लगने पर भी यह इंजन की सुरक्षा करता है। सिंथेटिक और हाफ सिंथेटिक इंजन ऑयल के मुकाबले मिनरल इंजन ऑयल की कीमत बेहद कम होती है।
हाफ सिंथेटिक इंजन ऑयल
अगर कम पैसों में ही इंजन ऑयल डलवाना है तो फिर गाड़ी में सेमी सिंथेटिक या हाफ सिंथेटिक इंजन ऑयल इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कुछ खास मामलों में बढ़िया विकल्प भी हो सकता है। इस इंजन ऑयल को कम तापमान पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ सिंथेटिक इंजन ऑयल को मिनरल इंजन ऑयल के साथ मिलाकर हाफ या सेमी सिंथेटिक इंजन ऑयल बनाया जाता है। थोड़ा सस्ता होने की वजह से भी कई बार इसकी मांग ज्यादा रहती है।
इसे भी पढ़ें
Tata tiago EV Price : धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक, जबरदस्त रेंज, जानें टाटा टियागो ईवी की खासियत
Year Ender 2022 : जानें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कैसा रहा साल, 2023 में कितना बदलेगा ट्रेंड
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.