बाइक की माइलेज अच्छी हो तो दूरी कम दिखती है। बाइक की माइलेज बढ़ाने लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन इसका असर कई बार बाइक की इंजन पर पड़ता है और वह खराब होने लगता है। इसलिए माइलेज बढ़ाने कुछ भी करने से बचना चाहिए।
ऑटो डेस्क : पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आज आपका जेब काट रही हैं। यही कारण है कि बाइक माइलेज (Bike Mileage) बढ़ाने लोग तरह-तरह के ट्रिक्स फॉलो कर रहे हैं। इसका असर बाइक के इंजन पर पड़ रहा है। अगर आप चाहते हैं कि कम पेट्रोल में आपकी बाइक भी बस चलती जाए तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए। आपकी कुछ गलतियां बाइक की माइलेज को कम करती हैं। आइए जानते हैं बाइक की माइलेज बढ़ाने के खास टिप्स..
स्पीड कंट्रोल करें
बाइक की माइलेज अच्छी चाहते हैं तो जब भी उसे लेकर निकलें एक स्पीड पर ही चलने की कोशिश करें। बार-बार स्पीड कम या ज्यादा करने से माइलेज कम हो जाता है। भीड़भाड़ वाले इलाके में एक समान स्पीड रखना मुश्किलों वाला होता है लेकिन कोशिश करें कि वहां भी स्पीड पर आपका कंट्रोल रहे। ऐसा करने से इंजन पर दबाव न के बराबर पड़ेगा और पेट्रोल भी कम खर्च होगा।
बाइक की स्पीड कितनी होनी चाहिए
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाइक की स्पीड 50 से 60 के बीच ही होनी चाहिए। यह इंजन के लिए सही होता है। इस स्पीड में माइलेज भी अच्छी मिलती है और बाइक चलती जाती है। हर बाइकी स्पीड अलग-अलग हो सकती है। इसलिए बाइक लेने के बाद उसका मैनुअल जरूर पढ़ें।
ओवरलोडिंग न करें
कई बार ऐसा होता है कि ट्रिपलिंग करके लोग बाइक को चलाते हैं लेकिन यह आपके माइलेज को कम कर देता है। इसलिए कोशिश करें कि बाइक पर 2 से ज्यादा लोग न बैठें। इससे ज्यादा बैठने से इंजन पर प्रभाव पड़ता है और माइलेज पर असर पड़ता है। यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी माना जाता है और आप पर तगड़ा जुर्माना भी लग सकता है।
कार्बोरेटर ट्यूनिंग से बचें
कई बार ऐसा होता है, जब बाइक की माइलेज बढ़वाने के लिए कुछ लोग उसमें कार्बोरेटर ट्यूनिंग करवाते हैं। इसका असर इंजन पर पड़ता है। इससे इंजन को पर्याप्त फ्यूल नहीं मिल पाता है और वह अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता है। ऐसे में इंजन में खराबी आने लगती है और खर्चे बढ़ जाते हैं। इसलिए ऐसा करने से भी बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Electric Bullet : एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM चलेगी, प्राइज सिर्फ 1.5 लाख
नए सेफ्टी फीचर के साथ Bajaj Platina 110 लॉन्च, पहली बार इतनी सस्ती बाइक में ABS सिस्टम