Electric Bullet : एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM चलेगी, प्राइज सिर्फ 1.5 लाख

Published : Dec 20, 2022, 05:18 PM IST
Electric Bullet : एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM चलेगी, प्राइज सिर्फ 1.5 लाख

सार

इलेक्ट्रिक बाइक्स और कार धीरे-धीरे मार्केट में आने लगी हैं। ओला,ओकीनावा की इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कई इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री चल रही है। अब इलेक्ट्रिक बुलेट भी धूम मचाने को तैयार है। सिर्फ 2,000 रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। मार्केट में ओला, ओकीनावा की इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचा रही हैं। कई इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी कस्टमर खूब खरीद रहे हैं। लेकिन अभी भी स्प्लेंडर और रॉयल इनफील्ड बुलेट जैसी बाइक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन  का इंतजार है। इस बीच बिहार की एक कंपनी इन पॉपुलर बाइक्स का इलेक्ट्रिक वर्जन अपनी वेबसाइट पर बेच रही है। अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) को इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीदना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक बुलेट की दमदार फीचर्स
इस कंपनी का नाम Silveline है। यह रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक अपनी वेबसाइट पर बेच रही है। इसे Love Plus का नाम कंपनी ने दिया है। इस बुलेट में 72V/48AH की बैटरी है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कंपनी के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 150 किलोमीटर तक जाएगी। बाइक की कीमत 1 लाख 51 हजार 999 रुपए है। इसे सिर्फ 2000 रुपए में बुक कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर दमदार इलेक्ट्रिक बाइक्स
इस वेबसाइट पर हीरो की पैशन प्रो का इलेक्ट्रिक वर्जन भी Agni Plus नाम से मिल रहा है। इसकी कीमत 1,25,999 रुपए है। इस बाइक को भी 2,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। इसमें 72V/48AH की बैटरी है और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके अलावा यहां Yamaha R15 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आप पा सकते हैं। इलेक्ट्रिक ऑटो और ई-रिक्शा भी कंपनी बेच रही है। कंपनी में सबसे सस्ते मॉडल की कीमत सिर्फ 56 हजार रुपए है। यह स्लो स्पीड मोपेड है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चलती है। 

इसे भी पढ़ें
नए सेफ्टी फीचर के साथ Bajaj Platina 110 लॉन्च, पहली बार इतनी सस्ती बाइक में ABS सिस्टम

जानें कितनी खास है देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 480KM चलेगी


 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट