सार

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग शॉक अर्ब्जाबर दिया गया है। वहीं, आगे की ओर टैलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क की सुविधा है। एबीएस के साथ आगे के पहिए में डिस्क दिया गया है और पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन कंपनी ने दिया है।

ऑटो डेस्क : बजाज ने 110 सीसी सेगमेंट में नए सेफ्टी फीचर के साथ प्लेटिना ( Bajaj Platina 110) बाइक मार्केट में उतार दिया है। बजाज की प्लेटिना पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। इस बाइक में एबीएस यानी कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसा सेफ्टी फीचर कंपनी ने जोड़ा है। 100 और 110 सीसी सेगमेंट की यह पहली बाइक है, जिसमें एबीएस जैसा सिस्टम कंपनी ने दिया है। 

क्या है एबीएस
एबीएस एक सेफ्टी फीचर होता है। जिसका मतलब होता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। जब कभी बाइक चलाते समय अचानक से ब्रेक लग जाएगा, उस वक्त बाइक पूरी तरह कंट्रोल में रहेगी। बाइक रोकने में पहले की अपेक्षा कम समय लगेगा। इसका फायदा यह होगा कि हादसे का खतरा कम हो जाएगा। 

कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स
इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड इंजन लगाया गया है। इससे 8.6 बीएचपी और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होगा। इस बाइक में पांच गियर वाले ट्रांसमिशन का यूज भी किया गया है। प्लेटिना 110 एबीएस में पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग शॉक अर्ब्जाबर दिया गया है। वहीं, आगे की ओर टैलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क की सुविधा है। एबीएस के साथ आगे के पहिए में डिस्क और पीछे में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है। दिल्ली में इस बाइक की शोरूम कीमत 72,224 रुपए है। जबकि इसका मौजूदा वैरिएंट 68,544 रुपए में मिलता है।

बाइक से 45% एक्सीडेंट्स
बता दें कि नई प्लेटिना 110 एबीएस के लॉन्च के मौके पर कंपनी के मोटरसाइकिल डिविजन के प्रेजिडेंट सारंग कनाडे ने बताया कि दुनियाभर में अगर सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट कहीं होता है तो वह भारत है। यहां 45 प्रतिशत एक्सीडेंट्स तो सिर्फ बाइक से ही होती हैं। इसी को देखते हुए नई प्लेटिना 110 को एबीएस के साथ सेफ्टी फीचर से जोड़ा गया है। 

इसे भी पढ़ें
जानें कितनी खास है देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 480KM चलेगी

2023 में सड़कों से गायब हो जाएंगी ये कारें ! इस नियम की वजह से बिक्री होगी बंद, देखें लिस्ट