
ऑटो डेस्क : देश में ईवी सेक्टर (Ev Sector) में जबरदस्त बूम आने वाला है। इलेक्ट्रिक वाहनों की जिस तरह से मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए वाहन बनाने वाली कंपनियां इस तरफ इनवेस्ट कर रही हैं। देश के प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी अब इस सेक्टर में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Mahindra EV manufacturing plant) में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश 7 से 8 साल के दौरान कंपनी करेगी।
इलेक्ट्रिक वेहिकल की जबरदस्त डिमांड
ऑटोमोबाइल डीलर्स निकाय (FADA) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल अक्टूबर में देश में यात्री वाहनों समेत इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल सेल 185 प्रतिशत बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के साथ यह आंकड़ा 1 लाख 11 हजार 971 यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल यानी कि अक्टूबर 2021 की बात करें तब इसी अवधि में ईवी की कुल बिक्री 39,329 यूनिट ही थी।
पुणे में 10 हजार करोड़ का प्लांट
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माण प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस प्लांट के लिए 10,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए महाराष्ट्र सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना से निवेश की मंजूरी मिली है।
महाराष्ट्र को ईवी हब बनाने में करेंगे सहयोग
राजेश जेजुरिकर ने बताया कि सरकार की तरफ से प्लांट स्थापित करने की जो मंजूरी मिली है, कंपनी उससे काफी खुश है। सरकार का आभार जताते हुए उन्होंने बताया कि महिंद्रा जो निवेश करने जा रही है, वह महाराष्ट्र को देश का ईवी हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारतीय और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) भी आकर्षित होगा।
इसे भी पढ़ें
Zika virus की वजह से टाटा मोटर्स को बदलना पड़ा था इस कार का नाम, Lionel Messi थे ब्रांड एंबेसडर
Year Ender 2022 : दिसंबर में कार खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनियां दे रहीं जबरदस्त डिस्काउंट, जानें क्यों
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.