Zika virus की वजह से टाटा मोटर्स को बदलना पड़ा था इस कार का नाम, Lionel Messi थे ब्रांड एंबेसडर

Published : Dec 14, 2022, 03:05 PM IST
Zika virus की वजह से टाटा मोटर्स को बदलना पड़ा था इस कार का नाम, Lionel Messi थे ब्रांड एंबेसडर

सार

टाटा मोटर्स ने जब अपनी हैचबैक का नाम छोड़ने का फैसला लिया, तब कंपनी ने नया नाम की तलाश के लिए एक कैंपेन चलाया। जिसमें तीन नाम टियागो, सिवेट और एडोर में से किसी एक को चुनने के लिए पोल चलाया गया। लियोनेल मेसी उस समय टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर थे।

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार आज सबसे हिट कारों में से एक हैं। इन्हीं में से एक है टाटा टियागो (Tata Tiago). यह किफायती होने के साथ ही अपने लुक को लेकर काफी फेमस है। लेकिन इसका हमेशा से नाम यही नहीं रहा था। टाटा टियागो के नाम का कनेक्शन जीका वायरस (Zika virus) से है। कभी इस कार के ब्रांड एंबेसडर फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) लेकिन बाद में टाटा मोटर्स को इसका नाम बदलने पर मजबूर होना पड़ा। इसका किस्सा दिलचस्प है। आइए जानते हैं..

जीका वायरस चर्चा में
बता दें कि एक बार फिर जीका वायरस चर्चा में है। कर्नाटक से इसने देश में दस्तक दे दी है। राज्य में इस वायरस का पहला केस सामने आया है। जहां पांच साल की छोटी सी बच्ची जीका वायरस की शिकार हुई है। इससे पहले केरल और यूपी समेत कुछ राज्यों में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी।

जीका वायरस और टाटा टियागो कनेक्शन
आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि टाटा टियागो और जीका वायरस की बातें आखिर साथ-साथ क्यों हो रही है? दरअसल, इसके पीछे का कारण यह है कि टाटा टियागो पहले Zica के नाम से लॉन्च की गई थी। तब टाटा ने कार के प्रमोशन के लिए काफी पैसे खर्च किए थे। लेकिन जब कुछ राज्यों में जीका नाम का वायरस फैला तब कई मौतें हुईं. WHO ने जीका को 'ग्लोबल इमरजेंसी' घोषित कर दिया, तब साल 2016 में टाटा को जीका कार का नाम बदलने को मजबू होना पड़ा और बाद में इसका नाम टाटा टियागो रखा गया। हालांकि टाटा की कार 'जीका' की अंग्रेजी में स्पेलिंग बिल्कुल अलग है लेकिन कंपनी ने इसे बदल दिया और इसकी री-ब्रांडिंग की।

टाटा टियागो का नाम कहां से आया
दरअसल, जब कंपनी ने कार का नाम बदलने का फैसला लिया, तब टाटा मोटर्स ने कार का नया नाम खोजने की शुरुआत की। कंपनी ने तीन ऑप्शन को सामने रखा। जिसमें टियागो, सिवेट और एडोर का नाम शामिल था। बाद में टियागो पर विचार किया गया। दिलचस्प फैक्ट यह है कि टियागो नाम थियागो से बिल्कुल मिलता-जुलता है, जो लियोनेल मेसी के बेटे का नाम है। उस वक्त लियोनेल मेसी टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर थे।

इसे भी पढ़ें
Year Ender 2022 : दिसंबर में कार खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनियां दे रहीं जबरदस्त डिस्काउंट, जानें क्यों

214 करोड़ की Rolls Royce में मौजूद है शैम्पेन फ्रिज और सन अम्ब्रेला, ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें


 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट