510 KM का रेंज देगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6, मात्र 20 मिनट में होती है 100 फीसदी चार्ज

नई EV6 में हाई चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ये कार मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी। EV6 के हेडलैंप्स में एलईडी प्रोजेक्टर्स के चारों तरफ मल्टी एलिमेंट एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स का फीचर दिखाई दे रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 11:46 AM IST

ऑटो डेस्क. कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स (Kia Corporation) की पहली पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) EV6 का रिस्पॉन्स मार्केट में अच्छा मिल रहा है। ये जानकारी  निर्माता कंपनी Kia Corporation ने दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि बिक्री से पहले ही  Kia EV6 की यूरोप में ऑर्डर मिल रहे हैं। गाड़ी के ऑर्डर्स की संख्या 7,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें- Kia मोटर्स ने नए फीचर से साथ लांच की नई एसयूवी कार, जानें क्या है इसकी कीमत

अगले साल शुरू होगा प्रोडेक्शन
ईवी6 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल से शुरू होगा। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फिर इस कार की डिलीवरी शुरू की जाएगी। ग्लोबल मार्केटमें इस कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है। किया मोटर्स ने अपनी इस क्रॉस ओवर इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल महीने में लांच किया था। Kia EV6 को E-GMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है जो खास तौर से इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाया गया है।

कार में क्या है खास
EV6 की लम्बाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है। Kia EV6 दो इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से 577 hp की बेहतरीन पावर जेनरेट करती है। इस एसयूवी को जीरो से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकेण्ड का समय लगता है। इस कार में 800 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी बदौलत EV6 महज 18 मिनट में 10% से 80% फीसद तक चार्ज हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- गलती से कार के अंदर छूट गई है चाबी, तो इन आसान तरीकों से गाड़ी करें अनलॉक

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 510 किलोमीटर है। Kia EV6 577 HP की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी साथ ही साथ ये सिंगल चार्ज में 510 kms की रेंज देगी। ईवी6 ई-जीएमपी प्‍लेटफॉर्म के साथ सुसज्जित है, जो पूर्व के किया ईवी मॉडल्‍स की तुलना में अधिक स्‍पेस उपलब्‍ध कराती है। निर्बाध हाई-टेक कर्व्‍ड हाई-डेफ‍िनिशन ऑडियो विजुअल और नेवीगेशन स्‍क्रीन एक अन्‍य आकर्षक फीचर है।

Share this article
click me!