
Honda Activa E and QC1 Launch: ओला इलेक्ट्रिक के बाद अब होंडा कंपनी ने 27 नवंबर को भारतीय बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा-ई और QC1 को लॉन्च किया। ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं। इन दोनों स्कूटर की बुकिंग नए साल में यानी 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, इनकी डिलिवरी फरवरी, 2025 से शुरू होगी।
Activa E में स्वेपेबल बैटरी और QC1 में फिक्स्ड बैटरी का ऑप्शन दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि एक्टिवा-E 80 KM की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 102km चलेगी। वहीं, QC1 स्कूटर एक बार फुली चार्ज होने पर 80km की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 50km प्रति घटा रहेगी।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और QC1 ईवी 5 कलर ऑप्शन के साथ आएगी। इनमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू शामिल हैं। दोनों स्कूटर का डिजाइन लगभग एक समान है। QC1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है, जबकि एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है।
दोनों होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलैंप दिए गए हैं। एक्टिवा-ई में रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8bhp की पावर और 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ई-स्कूटर महज 7.3 सेकेंड में 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, QC1 में रियर व्हील में हब मोटर लगी है, जो 2.4bhp की पावर और 77Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये स्कूटर 9.7 सेकेंड में 40 KM की स्पीड पकड़ सकता है। दोनों ईवी में दोनों तरफ 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। एक्टिवा ई में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इनबिल्ट GPS नेविगेशन, डे-नाइट मोड के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है। वहीं, QC1 में 5 इंच LCD डिस्प्ले, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 26 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड कराई गई है।
ये भी देखें :
499 रु में बुक करें OLA के 2 नए स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेंगे 112 KM
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.