
ऑटो डेस्क : क्या नौकरी की वजह से आपको भी बार-बार अपना शहर बदलना पड़ता है? सामान तो शिफ्ट करना आसान होता है लेकिन गाड़ी को एक सिटी से दूसरी सिटी ले जाना थोड़ा कठिन होता है। दूसरे राज्य में इसे ले जाने पर रजिस्ट्रेशन बदलना पड़ता है। ऐसा न करने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है। इसी परेशानी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने भारत सीरीज (BH-Series) रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इस नंबर की गाड़ियों को देशभर में कहीं भी बिना रोक-टोक चलाया जा सकता है। हालांकि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वे ये भी नहीं जानते है BH-Series का नंबर लेने कैसे अप्लाई किया जाता है। आइए जानते हैं..
BH- Series Registration Number क्या होता है
अगर आप भी भारत सीरीज नंबर के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो सबसे पहले चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह होता क्या है? दरअसल, भारत सीरीज एक खास तरह का रजिस्ट्रेशन है, जिसमें गाड़ियों के नंबर प्लेट 21, 22, 23 जैसे अंकों से शुरू होते हैं। इन नंबर्स का मतलब है कि गाड़ियां कब रजिस्टर्ड हुई हैं। इसके बाद राज्य का कोड न होकर इसमें BH लिखा होता है, जो देशभर में मान्य होता है।
इस तरह करें BH- Series Registration Number के लिए अप्लाई
इसे भी पढ़ें
कार की लाइफ होते हैं ये पार्ट्स, सही समय पर बदल लेना समझदारी, वरना हो सकता है नुकसान
हाइट कम है तो इस तरह चलाएं कार, न विजिबिलिटी की समस्या होगी, न एक्सीडेंट का खतरा