अब शहर बदलने पर नहीं होगी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की परेशानी, समझें Bharat Series Number पाने की पूरी प्रॉसेस

अगर आप देश के किसी राज्य में बिना रोक-टोक अपनी गाड़ी चलाना चाहते हैं तो भारत सीरीज का नंबर लेना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इस सीरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर लेना बेहद सिंपल है।

ऑटो डेस्क : क्या नौकरी की वजह से आपको भी बार-बार अपना शहर बदलना पड़ता है? सामान तो शिफ्ट करना आसान होता है लेकिन गाड़ी को एक सिटी से दूसरी सिटी ले जाना थोड़ा कठिन होता है। दूसरे राज्य में इसे ले जाने पर रजिस्ट्रेशन बदलना पड़ता है। ऐसा न करने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है। इसी परेशानी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने भारत सीरीज (BH-Series) रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इस नंबर की गाड़ियों को देशभर में कहीं भी बिना रोक-टोक चलाया जा सकता है। हालांकि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वे ये भी नहीं जानते है BH-Series का नंबर लेने कैसे अप्लाई किया जाता है। आइए जानते हैं..

BH- Series Registration Number क्या होता है

Latest Videos

अगर आप भी भारत सीरीज नंबर के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो सबसे पहले चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह होता क्या है? दरअसल, भारत सीरीज एक खास तरह का रजिस्ट्रेशन है, जिसमें गाड़ियों के नंबर प्लेट 21, 22, 23 जैसे अंकों से शुरू होते हैं। इन नंबर्स का मतलब है कि गाड़ियां कब रजिस्टर्ड हुई हैं। इसके बाद राज्य का कोड न होकर इसमें BH लिखा होता है, जो देशभर में मान्य होता है।

इस तरह करें BH- Series Registration Number के लिए अप्लाई

इसे भी पढ़ें

कार की लाइफ होते हैं ये पार्ट्स, सही समय पर बदल लेना समझदारी, वरना हो सकता है नुकसान

 

हाइट कम है तो इस तरह चलाएं कार, न विजिबिलिटी की समस्या होगी, न एक्सीडेंट का खतरा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news