इस शख्स ने बना दिया धूप से चलने वाला ऑटो, फुल चार्ज पर चलती है 140 KM

ऑटो ड्राइवर श्रीकांत पात्रा ने बताया कि, ‘उसका ऑटो अब इलेक्ट्रिक नहीं धूप से चार्ज होता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चलता है। इसमें बैठना भी काफी आरामदायक है। अब मैं हर दिन 1300-1500 रुपए कमा रहा हूं।’

ऑटो डेस्क : ओडिशा के एक ऑटो ड्राइवर ने कमाल का इनोवेशन कर डाला है। इलेक्ट्रिक ऑटो को उसने अपने टैलेंट से सोलर एनर्जी पावर में बदल दिया है। मतलब अब उसकी ऑटो धूप से चार्ज (Solar Powered Auto) होकर चलती है। अपने ऑटो को वह भुवनेश्वर (Bhubaneswar) की सड़कों पर चलाता है। ऑटो ड्राइवर का नाम श्रीकांत पात्रा है, उसने Youtube से देख-देखकर यह कारनामा किया है। वह नयागढ़ का करने वाला है और राजधानी में रहता है।

इस तरह आया इनोवेशन का आइडिया

Latest Videos

35 साल के श्रीकांत पात्रा ने बताया कि 'पिछले 15 साल से ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा हूं। डीजल का खर्च निकालकर दिनभर में 300-400 रुपए ही कमा पाता था। हालात ऐसी थी कि बच्चों को पढ़ा भी नहीं पा रहा था। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदकर चलाने लगा। हालांकि, कम बैटरी और चार्जिंग की समस्या से हर दिन परेशानी होती थी। कमाई और भी कम हो गई। मैं ठीक से ऑटो नहीं चला पाता था। इसके बाद मेरी बेटी ने मुझे यूट्यूब पर वीडियो देखने को कहा, जहां से इनोवेशन का आइडिया आया।'

इलेक्ट्रिक ऑटो को सोलर एनर्जी पावर्ड में बदला

ऑटो ड्राइवर श्रीकांत पात्रा ने बताया कि, 'मेरी परेशानी देखकर 6वीं क्लास में पढ़ने वाली मेरी बेटी ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा और फिर मुझे सलाह दी कि शहर में गाड़ी चलाते समय रो-रोज बैटरी की समस्या को दूर करने इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा को सौर-ऊर्जा से चलने वाले वाहन बनाया जा सकता है। मुझे बेटी का आइडिया पसंद आया और फिर मैंने इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा को सौर-ऊर्जा से चलने वाला वाहन बना डाला। अब बार-बार फ्यूल डलवाने और बैटरी की समस्या दूर हो गई है। यह रिक्शा प्रदूषण मुक्त है और पर्यावरण को फायदा पहुंचाने के साथ इनकम के लिए भी अच्छा है।'

फुल चार्ज में कितना चलता है सोलर पावर्ड ऑटो रिक्शा

ऑटो ड्राइवर श्रीकांत पात्रा ने बताया कि, 'उसका ऑटो अब इलेक्ट्रिक नहीं धूप से चार्ज होता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चलता है। इसमें बैठना भी काफी आरामदायक है। अब मैं हर दिन 1300-1500 रुपए कमा रहा हूं। मेरी फैमिली अच्छी तरह चल रही है। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद मेरी बेटी को 8वीं क्लास के बाद पढ़ाई भी छोड़नी पड़ गई थी।'

इसे भी पढ़ें

Watch Video : कभी नहीं देखा होगा ऐसा देसी जुगाड़, इस बंदे ने हिलाकर रख दिया सबका दिमाग

 

गजब है ये कार ! आपकी एक आवाज पर चलने लगती है AC, खुल जाता है सनरूफ, बजता है म्यूजिक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान