Cars Discount : 1 लाख तक छूट पर घर लाएं Maruti, Mahindra, Hyundai की कार, तगड़ी छूट

1 अप्रैल से देश में 16 कारें बंद हो जाएंगी। 31 मार्च के बाद कंपनियां इन कारों की बिक्री नहीं कर पाएगी। इन कारों का स्टॉक क्लीयर करने के लिए कंपनियां जबरदस्त ऑफर दे रही हैं और सस्ते में इन्हें सेल कर रही हैं।

ऑटो डेस्क : कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति, महिंद्रा और हुंडई की क्लीयरेंस सेल का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, 1 अप्रैल, 2023 से देश में BS6 स्टेज 2 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। ऐसे में उन कारों की बिक्री नहीं हो पाएंगी, जो इन एमिशन नॉर्म्स को पूरा नहीं करेंगी। इसी को देखते हुए कंपनियां 31 मार्च तक ऐसी गाड़ियां को स्टॉक खाली करना चाहती हैं. जिसके चलते स्टॉक क्लीयरेंस सेल चल रहा है। इन कारों पर 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। डीलर्स की तरफ से कई और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

होंडा की 5 कारें बंद होंगी

Latest Videos

नए एमिशन नॉर्म्स से होंडा (Honda) को बड़ा नुकसान होने जा रहा है। कंपनी की होंडा सिटी 4th और 5th जनरेशन, अमेज डीजल, जैज और WRV बंद कर दी जाएंगी। इन कारों का प्रोडक्‍शन पहले ही बंद हो चुका है अब स्टॉक क्लीयर करने के लिए शानदार डील्स दी जा रही है। इन कारों को खरीदने पर 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहा है।

महिंद्रा की 3 गाड़ियां बंद होंगी

महिंद्रा (Mahindra) की सबसे प्रीमियम एसयूवी अल्ट्रॉस जी4 भी बंद होने जा रही है। इसके साथ ही मराजो और केयूवी 100 भी नजर नहीं आएंगी। तीनों कारों का प्रोडक्‍शन पहले ही बंद हो चुका है। कम होती सेल की वजह से कंपनी इसे अपडेट भी नहीं करना चाहती है। अब स्टॉक क्लीयरेंस के लिए 70 हजार रुपए तक छूट मिल रही है।

हुंडई की ये गाड़ियां होंगी बंद

हुंडई (Hyundai) की दो पॉपुलर कारें वरना और अल्कजार का डीजल वैरिएंट भी अपडेट नहीं किया जा रहा है। 31 मार्च के बाद कंपनी इसे बंद कर देगी। डीजल कारों की घटती मांग की वजह से अब कंपनी अपना पूरा फोकस पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगा रही है। इन कारों को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1.25 लाख रुपए तक की तगड़ी छूट मिल रही है।

स्कोडा की ये गाड़ियां नहीं मिलेंगी

स्कोडा की सबसे पॉपुलर प्रीमियम कार ऑक्टाविया और सुपर्ब भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये पेट्रोल कारें हैं और कंपनी इन्हें भी अपडेट नहीं कर रही है। इन कारों को खरीदने पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल के तरत 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये कारें भी लिस्ट में

मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक ऑल्टो 800 स्टैंडर्ड, भी अब आपको नहीं खरीदने को मिलेगी। 31 मार्च तक खरीदने पर इस कार पर 40 हजार रुपए की छूट पा सकते हैं। टाटा की अल्ट्रोज डीजल वैरिएंट भी इस लिस्ट में है, जिस पर 28 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वही, रेनो क्विड 800 और निसान किक्स पर 52 हजार और 82 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

Maruti Suzuki से Hyundai तक..फरवरी में खूब बिकीं ये Cars, जानें कौन नंबर-1

 

कहीं देखी है ऐसी कार..सीटों में हवा भरकर बना सकते हैं बेड, दो लोग आराम से सो सकते हैं, देखें Photos

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!