- Home
- Auto
- Cars
- कहीं देखी है ऐसी कार..सीटों में हवा भरकर बना सकते हैं बेड, दो लोग आराम से सो सकते हैं, देखें Photos
कहीं देखी है ऐसी कार..सीटों में हवा भरकर बना सकते हैं बेड, दो लोग आराम से सो सकते हैं, देखें Photos
ऑटो डेस्क : इन दिनों चीन की कंपनी वुलिंग की एक कार काफी चर्चाओं में है। इस कार का नाम Wuling Bingo EV है। इस कार में कई तरह के इनोवेशन किए गए हैं। कार को आसानी से बेडरुम जैसा कंफर्टेबल बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके एडवांस फीचर्स..
- FB
- TW
- Linkdin
वुलिंग बिंगो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी हवा भरने वाली सीटें दे रही है। मतलब जब भी आपको जरूरत पड़े तो इसे बिस्तर में बदल सकते हैं। इस पर दो लोग आसानी से आराम कर सकते हैं। कंपनी की ये फ्लैगशिप कार शंघाई ऑटो शो में पेश की जाएगी। अब तक की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक, कार मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित है और उसी तरह का इसमें डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड और स्मार्ट केबिन है।
कार की सीटें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक, इसकी पिछली सीटों को फैलाकर कार के अंदर 790 लीटर तक स्पेस बनाया जा सकता है। सीटों में हवा भरने से वह फूलकर बिस्तर की तरह आरामदायक बन जाती हैं। पिकनिक या आउटिंग पर जाते हैं और रात में आराम करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल घर जैसा आराम देगा।
इस इलेक्ट्रिक कार की सीटों में फॉक्स लेदर का कंपनी ने यूज किया है। इंटीरियर में कोई भी चीज शार्प नहीं रखी गई है। मस्कुलर दिखने वाले स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल असिस्टेंट, कीलेस इग्निशन और कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स से यह कार लैस है।
वुलिंग बिंगो की पॉवरट्रेन जबरदस्त है। 17.3 kwh की बैटरी के साथ कंपनी का दावा है कि यह कार 203 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक और वैरिएंट 31.9 kwh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आ रहा है। रेंज 333 किलोमीटर और टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक ही रखा गया है।
चीन में इस कार की कीमत 70 हजार से 1 लाख युआन तक हो सकती है। मतलब भारतीय रुपए में इस कार की कीमत 8 लाख से लेकर 11.50 लाख रुपए तक हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक कार मार्केट में लॉन्च हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
5th जनरेशन से लेकर हाइड्रोजन फ्यूल से चलने तक...इस महीने आ रही हैं एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कार, देखें Photos
Photos : मिडिल क्लास के लिए आ गई सस्ती E-Car, सिंगल चार्ज में 320KM की रेंज, कीमत 11.50 लाख