महंगा पड़ा इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का शौक, हाइवे पर बना रही थीं रील.. और पड़ गए लेने के देने

वैशाली चौधरी खुटेल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 6,52,000 फॉलोअर्स हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे हाइवे पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। इसको लेकर उनकी किरकिरी भी हुई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 23, 2023 10:51 AM IST / Updated: Jan 23 2023, 04:25 PM IST

ऑटो डेस्क : आजकल इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो यानी रील्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इंस्ट्राग्राम इन्फ्लुएंसर्स (Instagram Influencer)फॉलोवर्स के लिए तरह-तरह के रील्स बना रहे हैं। लेकिन कई बार उनकी ये हरकतें लोगों को परेशानी में डाल देती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में, जहां रील्स बनाने का शौक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर वैशाली चौधरी खुटेल (Vaishali Chaudhary Khutail) को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने उन पर रोड सेफ्टी रूल्स को तोड़ने के लिए 17,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

रील बनाने हाइवे पर रोक दी कार

बता दें कि वैशाली चौधरी खुटेल के इंस्टाग्राम पर 6,52,000 फॉलोअर्स हैं। रील बनाने के लिए उन्होंने बीच हाइवे अपनी कार रोक दी और वहीं पर टलने लगीं। जब भी वहां से कोई गाड़ी निकलती वैशाली पोज देकर रील बनवाती। इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियां हुईं। जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जमकर किरकिरी होने लगी। गाजियाबाद पुलिस ने भी बिना देरी किए उनक पर एक्शन लिया और और 17 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

 

 

नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं- पुलिस

वहीं, इस वीडियो पर लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए यह कार्रवाई की गई है। घटना साहिबाबाद की है। वहीं, खुटेल ने भी इसको लेकर कहा है कि उन्हें इस वायरल वीडियो को लेकर कई मैसेज आ रहे हैं। जल्दी ही वह लाइव आकर इसके बारें में बात करेंगी।

 

 

इसे भी पढ़ें

UK प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्यों कट गया चालान, जानें कितना देना पड़ा जुर्माना

 

'AI की मदद से कोई भी कर सकता है गुमराह'..Anand Mahindra ने वीडियो शेयर कर किया Alert

 

 

Share this article
click me!