बाइक में पेट्रोल खत्म? धक्का लगाने की मेहनत बचाएंगी ये 3 ट्रिक्स

Published : Jul 24, 2025, 02:11 PM IST
Bike Care Tips

सार

What to do when bike runs out of petrol: अगर आपकी बाइक बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई है, तो घबराएं नहीं। कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर बाइक को पेट्रोल पंप तक ले जाया जा सकता है। जानें उनके बारे में।

बाइक हो या फिर कार पेट्रोल-डीजल का ध्यान लगभग ज्यादातर लोग रखते हैं। कई बार बीच रास्ते में फ्यूल खत्म होने पर गाड़ी को पेट्रोल पंप तक धक्का देकर ले जाने की नौबत आ जाती है। यदि आप भी इस स्थिति से गुजर चुके हैं और बाइक को धक्का लगाकर कई किलोमीटर दूर ले गए हैं, तो इन ट्रिक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

बाइक को धक्का लगाने में एनर्जी और टाइम दोनों बर्बाद होता है। इस परेशानी से बचने के लिए बाइक के टैंक में हमेशा पेट्रोल रखें। यदि किसी स्थिति में ऐसा नहीं कर पाए, तो 3 टिप्स की मदद से बाइक पेट्रोल पंप तक ले जा सकते हैं।

बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर क्या करें ?

चोक का सही इस्तेमाल

जब गाड़ी में बिल्कुल पेट्रोल नहीं होगा, तो वो स्टार्ट भी नहीं होगी। ऐसे में चोक का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ बाइक चोक फीचर्स के साथ आती हैं। चोक दबाते ही टैंक में जमा तेल इंजन तक पहुंच जाता है और थोड़ी दूर तक बाइक चलाई की जा सकती है। पर ध्यान देने वाली बात है, ये फीचर सभी बाइक में उपलब्ध नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- क्या डेली ड्राइव के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं Honda की ये 5 सस्ती बाइक?

अपनाएं देसी तरीका

यदि बाइक में चोक का फीचर नहीं है, तो एक देसी तरीका भी अपनाया जा सकता है। इसके लिए बाइक के पेट्रोल टैंक में हवा भरवाएं और धीरे से फूंक मारें। ध्यान रहे, इस दौरान धूल-मिट्टी अंदर न जाए, वरना मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ये तरीका टैंक में प्रेशर क्रिएट करता है, जिससे जमा तेल इंजन तक पहुंचता है और बाइक स्टार्ट हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 471cc इंजन और 43.3 nm टॉर्क, ये रही Honda की सबसे धांसू स्पोर्ट्स बाइक, युवाओं के दिलों पर करती है राज

बाइक को एक तरफा झुकाएं

जब बाइक में पेट्रोल खत्म हो जाता है तो ईधन टैंक के किनारे या नीचे जम जाता है। इंजन तक तेल न पहुंचने से गाड़ी बंद हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए बाइक को स्टैंड पर लगाकर एक तरफ झुकाएं। 1-2 मिनट बाद बाइक स्टार्ट हो सकती है।

ध्यान देने वाली बात

इन ट्रिक्स से एक-दो बार काम चलाया जा सकता है, हमेशा नहीं। इसलिए गाड़ी के फ्यूल टैंक पर नजर बनाएं रखें। समय-समय पर पेट्रोल डलवाते रहें।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट