
कार खरीदना आसान है लेकिन रखरखाव का तरीका ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कार को धुलवाना काफी है, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जितनी सफाई बाहर चाहिए उतनी अंदर भी। कार में सीटें प्रमुख होती हैं। जहां बैठने-उठने से दाग लग जाते हैं और दिखने में खराब लगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, आप कैसे कार की गद्दियों की सफाई कर सकते हैं।
समय-समय पर कार की सीटों को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। ये सीटों से धूल, मिट्टी हटाता है। अक्सर सीट के कोनों में सबसे ज्यादा धूल होती है, इसलिए जब भी कार क्लीनिंग (Car Cleaning) करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की 1 कार में आ जाएगी 6 फॉर्च्यूनर, खासियत ऐसी कि दिमाग हिल जाए
ज्यादातर कारों में लैदर सीट्स होती हैं, ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए खास तरह का क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। कार के कवर में कभी भी हार्ड शैंपू और साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये कपड़ा खराब कर देता है।
ये भी पढ़ें- Pulsar 150 vs Yamaha FZ-X Hybrid: कौन है पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज का राजा?
यदि कार कवर सिंपल फैब्रिक में है, इन्हें साफ करने करे लिए अपहोल्स्ट्री क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे खरीदना नहीं चाह रहे हैं तो बेकिंग सोडा यूज करें।