कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान के पास है ये शानदार कार कलेक्शन, जानें कीमत

Published : Jun 10, 2024, 05:11 PM IST
Chirag Paswan Car Collection

सार

लोजपा से सांसद चिराग पासवान ने  9 जून को मंत्री पद की शपथ ली है। साल 2014 में वह पहली बार सांसद बने थे। इससे पहले वह फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं।  चिराग पासवान की गाड़ियों का शानदार कारों का कलेक्शन हैं।

ऑटो डेस्क.  लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी LJP ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर जीत दर्ज की । इसके बाद नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस ( NDA) सरकार में 9 जून को मंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले वह फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। आज हम आपको लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की गाड़ियों का शानदार कारों का कलेक्शन हैं।

चिराग पासवान के पास है सिर्फ दो गाड़ियां

माइनेता.इंफो के मुताबिक, चिराग पासवान के पास सिर्फ दो गाड़ियां हैं। चिराग ने साल 2014 में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी। इसके बाद साल 2015 में जिप्सी मॉडल खरीदी। उन्होंने फॉर्च्यूनर को करीब 30 रुपए में खरीदा था। वहीं, मारुति जिप्सी की कीमत पांच लाख रुपए के करीब है। आपको बता दें कि जिप्सी का वह मॉडल अब इंडियन मार्केट में मौजूद नहीं है।

जानें टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में

टोयोटा एक शानदार पावरफुल कार है। उसमें 2.8 लीटर का इंजन लगा है, जिससे 204 PS की पावर मिलती है और 500 NM का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ न्यू ट्रेपीजॉयड ग्रिल लगी है। कार के इंटीरियर को नया लूक देने के लिए उसे ब्लैक शेड में लाया गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7 SRS एयरबैग का फीचर भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक ड्राइव कंट्रोल का फीचर भी इस कार को दिया गया है। फिलहाल इसका एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपए से लेकर 51.44 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी पढ़ें…

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ये 5 बातें जान ले, वरना सर्विसिंग करवाने में हो जाएंगे कंगाल

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम