
ऑटो डेस्क. लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी LJP ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर जीत दर्ज की । इसके बाद नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस ( NDA) सरकार में 9 जून को मंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले वह फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। आज हम आपको लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की गाड़ियों का शानदार कारों का कलेक्शन हैं।
चिराग पासवान के पास है सिर्फ दो गाड़ियां
माइनेता.इंफो के मुताबिक, चिराग पासवान के पास सिर्फ दो गाड़ियां हैं। चिराग ने साल 2014 में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी। इसके बाद साल 2015 में जिप्सी मॉडल खरीदी। उन्होंने फॉर्च्यूनर को करीब 30 रुपए में खरीदा था। वहीं, मारुति जिप्सी की कीमत पांच लाख रुपए के करीब है। आपको बता दें कि जिप्सी का वह मॉडल अब इंडियन मार्केट में मौजूद नहीं है।
जानें टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में
टोयोटा एक शानदार पावरफुल कार है। उसमें 2.8 लीटर का इंजन लगा है, जिससे 204 PS की पावर मिलती है और 500 NM का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ न्यू ट्रेपीजॉयड ग्रिल लगी है। कार के इंटीरियर को नया लूक देने के लिए उसे ब्लैक शेड में लाया गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7 SRS एयरबैग का फीचर भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक ड्राइव कंट्रोल का फीचर भी इस कार को दिया गया है। फिलहाल इसका एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपए से लेकर 51.44 लाख रुपए तक जाती है।
यह भी पढ़ें…
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ये 5 बातें जान ले, वरना सर्विसिंग करवाने में हो जाएंगे कंगाल
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.