CNG के सबसे ज्यादा स्टेशनों में UP आगे, 4 साल में 3 गुना बढ़ें, जानें फुल आंकड़े

Published : Aug 02, 2024, 01:13 PM IST
CNG Price Hike

सार

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोप ने लिखित जवाब में बताया है कि देश भर में 31 मार्च 2024 तक 6,861 CNG स्टेशनों को स्थापित किए जा चुका है। 

ऑटो डेस्क. संसद के निचले सदन लोकसभा में CNG नेटवर्क के विस्तार पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में सभी राज्यों के CNG स्टेशन से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोप ने लिखित जवाब में बताया है कि देश भर में 31 मार्च 2024 तक 6,861 CNG स्टेशनों को स्थापित किए जा चुका है।

सरकार ने लोकसभा बताया कि PNGRB अधिनियम, 2006 के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड भारत के अलग-अलग शहरों में कई संस्थानों के साथ मिलकर CNG के नेटवर्क को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

CNG स्टेशनों की संख्या इन राज्यों सबसे ज्यादा

केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा पेश किए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा CNG स्टेशनों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। यहां पर टोटल स्टेशन 1081 है। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां पर 1017 CNG स्टेशन है। वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। इस राज्य में 964 CNG स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

CNG स्टेशनों की संख्या इन राज्यों सबसे कम

केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोप लोकसभा में पेश किए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम CNG स्टेशनों के मामले आखिरी पायदान पर जम्मू और कश्मीर है। इस साल पहले CNG स्टेशन की स्थापना की गई है। इसके अलावा पुडुचेरी में सिर्फ 5 और दमन एवं दीव में 6 CNG स्टेशनों की संख्या है। घनत्व के हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 491 CNG स्टेशन हैं।

चार साल में बढ़े सबसे ज्यादा CNG स्टेशन

केंद्र सरकार ने बीते चार साल में CNG स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है। बीते चार साल में इसकी संख्या लगभग तीन गुना हो गई है। साल 2020 में देशभर में इसकी संख्या लगभग 2,188 थी। अब 2024 में CNG स्टेशनों की संख्या 6,861 हो गई है। अब सरकार का अनुमान है कि साल 2032 तक इन CNG स्टेशनों की संख्या 18336 तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें…

70-80 नहीं अब 50 रुपए प्रति Kg में खरीदें टमाटर, जानें कहां से

Tata Motors Demerger : टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा या नुकसान?

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट