बारिश के मौसम में ऐसे रखें कार का ख्याल, बिल्कुल भी नहीं आएगी दिक्कत

बारिश के दिनों में अक्सर कारों में समस्या आती है, जिसके कारण आपको कई बार बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में हम आपको बारिश में कार का ख्याल रखने की टिप्स बता रहे है।

ऑटो डेस्क. लगभग देश भर में अब मानसून का आगाज हो चुका है। ऐसे में इस मानसून यानी बारिश के मौसम में आपकी कार का बेहतर होना बेहद जरूरी है। बारिश के मौसम में अक्सर गाड़ियां खराब हो जाती है। बारिश में अक्सर गीली सड़कें, कीचड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या भी आती हैं। अगर आप भी बारिश के दिनों में अपनी गाड़ी में आने वाली समस्या से बचना चाहते है, तो आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले ब्रेक को जांच लें

Latest Videos

बारिश के मौसम में सड़कें गीली और फिसलन भरी होती हैं। ऐसें में ब्रेक का रोल बढ़ जाता है। बारिश के दिनों में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम की जरूरत होती है। ऐसे में ब्रेक के कंपोनेंट की जांच करवाना जरूरी है। अगर ब्रेक के पैड घिस जाए, तो उन्हें तुरंत चेंज करें। 

हेडलाइट्स और वाइपर ब्लेड ठीक करवाए

बारिश के दिनों अक्सर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। इसके चलते सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए आप बारिश के शुरू होने से पहले ही हैडलाइट्स और टेल-लाइट्स को दुरुस्त करवा लें। इसके अलावा बेहतर विजिबिलिटी के लिए कार के वाइपर ब्लेड भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। ऐसे में इसें भी चेक करवा सकते हैं।

कार को जंग से बचाए

बारिश के मौसम में अक्सर कार में जंग लग जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए एंटी-रस्ट कोटिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी गाड़ी पर हिंज रिलीफ वैक्स का इस्तेमाल कर  सकते हैं।

गाड़ी के बाहरी हिस्से को साफ करें

बारिश के दिनों में अक्सर गाड़ी पर कीचड़ लग जाता है। अगर इसे समय पर साफ न किया गया, तो आपके गाड़ी के पार्ट्स खराब हो सकते है। ऐसे में गाड़ी के बाहरी हिस्से को साफ करना जरूरी है। इसके अलावा गंदगी से छुटकारा पाने के लिए माइक्रो-फाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, विंडशील्ड को साफ करने के लिए, आप कार शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार केबिन को रखें साफ

बारिश के दिनों में नमी के चली आपकी कार का केबिन से बदबू आने लगती है। ऐसे में इससे बचने के लिए केबिन के अंदर परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

जून में इन गाड़ियों पर आया लोगों का दिल, जबरदस्त हुई बिक्री, देखें आंकड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
Mahakumbh 2025 : ये झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग