अब सड़कों पर चलेंगे CNG वाले स्कूटर, पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भी नहीं रहेगी फिक्र

तमिलनाडु के त्रिची में केआर फ्यूल्स LPG किट तैयार कर रही है। किट में 5 लीटर टैंक, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) वायरिंग हार्नेस और इंजेक्टर शामिल हैं। ये किट स्कूटरों में लगाई जाएगी। अब कंपनी की इस कीट को सभी अथॉरिटी और सर्टिफिकेट मिल गए है। 

ऑटो डेस्क. ऑटो की दुनिया में बजाज 5 जुलाई को पहली CNG बाइक लॉन्च कर रही है। अब इससे पहले तमिलनाडु की एक कंपनी KR फ्यूल्स ऑटो LPG को स्कूटर में LPG कनवर्टर किट लगाने के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी को BS 4- स्कूटरों पर LPG रेट्रो फिटमेंट किट लगा सकेगी। यह किट लगाने के लिए लोगों को बेहद कम खर्च आएगा। इसकी कीमत 9,500 रुपये लेकर 10,500 रुपए के बीच है। अगर इसमें फिटमेंट शुल्क जोड़ दिया जाए, तो 15,500 रुपए का खर्च आएगा।

सिर्फ स्कूटर में लगेगा LPG किट

Latest Videos

तमिलनाडु के त्रिची में केआर फ्यूल्स LPG किट तैयार कर रही है। किट में 5 लीटर टैंक, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) वायरिंग हार्नेस और इंजेक्टर शामिल हैं। ये किट स्कूटरों में लगाई जाएगी। अब कंपनी की इस कीट को सभी अथॉरिटी और सर्टिफिकेट मिल गए है। ऐसे में किट देश भर में जल्द ही लॉन्च होगी।

शुरुआत में 8 हजार टैंक निकलेंगे

कंपनी ने LPG किट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अब कंपनी का कहना है कि 8 हजार टैंकों की पहली बैच के वितरण के लिए तैयार है। आपको बता दें कि पूरे तमिलनाडु में 73 ऑटो LPG स्टेशन और 7 रेट्रो फिटमेंट सेंटर चलाती है।

2017 में हुई थी इसकी टेस्टिंग

CNG किट बनाने वाली कंपनी लोवाटो ने साल 2017 में एक्टिवा पर किट को रेट्रोफिट सफल प्रयोग किया था।

5 जुलाई को लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG  बाइक

टू- व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में दी है। कंपनी ने अपनी बाइक के मॉडल की तस्वीर भी शेयर की है। खास बात ये है कि बाइक के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

Ola का स्पेशल ऑफर : 4 दिन में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, करें बचत ही बचत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP