VIP नंबर की है चाहत, फॉलो करें ये सिंपल प्रोसेस, झट से मिलेगा Special नंबर

Published : Jun 17, 2024, 09:00 PM IST
Special Number Plate

सार

फैंसी वीआईपी नंबर के लिए बेहद ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। अगर आपने भी नई गाड़ी खरीदी है और कोई स्पेशल नंबर लेना चाहते है। तो हम आपको इसे पाने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क. देशभर में बीते कुछ सालों में गाड़ियों की सेल में तेज गति से बढ़ रही हैं। इसमें युथ गाड़ियों से लेकर काफी शौकीन हैं। अब गाड़ियों के मोडिफिकेशन से लेकर यूनिक नंबर के लिए काफी खर्च किया जाता है। खास तौर से यूनिक या VIP की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। अगर आपने भी नई गाड़ी खरीदी है और कोई स्पेशल नंबर लेना चाहते है। तो हम आपको इसे पाने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

ऐसे मिलता है VIP नंबर

फैंसी वीआईपी नंबर के लिए बेहद ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। इस नंबर के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) एक ई-नीलामी आयोजित की जाती है। इसी में अपने पसंदीदा नंबर प्लेट के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप सबसे ज्यादा रकम बोली में लगाएंगे, तब आपको फैंसी नंबर मिलेगा।

इसके लिए निश्चित रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होती है। जब भी खास नंबर जिस भी शख्स को मिलता है, उसे बची हुई रकम निश्चित समय सीमा में भुगतान करना होता है। ऐसा न करने पर आपका आवेदन रद्द हो सकता है।

फैंसी या VIP नंबर प्लेट के लिए फॉलो करें

  • सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर पब्लिक यूजर के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसमें एक खाता बनाए और लॉग इन करें।
  • इसमें संबंधित RTO चुनें और उपलब्धता के अनुसार अपना पसंदीदा नंबर चुनें। इसमें आप अपने पसंद का नंबर टाइप करके भी उपलब्धता चेक कर सकते थे। इसमें नंबर के सामने फीस भी लिखी होती है।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करें और सिलेक्ट किया हुआ नंबर रिजर्व करें।
  • फिर यूनिक नंबर प्लेट के लिए नीलामी में भाग लें। फिर बोली लगाए और प्रतिस्पर्धियों की बोली का इंतजार करें। अगर आपकी बोली सबसे ज्यादा होगी तो आपको वह नंबर मिल जाएगा।
  • ई-नीलामी के बाद नंबर प्लेट के लिए पेमेंट करें।

आप इस प्रोसेस को फॉलो कर अपना यूनिक या VIP नंबर हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़ें…

Xiaomi के EV गाड़ियों के सेल में शानदार ग्रोथ, लेकिन प्रोडक्शन में कमी से जूझ रही कंपनी

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम